रायपुर। एक वक्त था जब लोग अपने दिल की बात कहने के लिए खतों का सहारा लेते थे और उसमें अपने तमाम जज़्बातों का खुलकर इजहार कर दिया करते थे. हालांकि प्रेमी जोड़ों के लिए यह काफी जोखिम भरा कदम हुआ करता था. वक्त के साथ आए बदलाव ने प्रेमी जोड़ों के साथ ही हर किसी की बातचीत को और भी आसान कर दिया. वाट्सअप सभी माध्यमों की जगह ले चुका है. लेकिन हर किसी के सामने एक सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि आप किसी का पर्सनल चैट कैसे छिपाएं.
अगर आप ने अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड डाल कर रखा है और आपका वह पासवर्ड किसी के हाथ लग गया तो फिर आफत आ ही गई. वह आपके सारे चैट को देख लेगा. लेकिन आपको शायद ही ये पता होगा कि आप उस पर्सनल चैट को बगैस स्मार्ट फोन को लॉक किये छिपा भी सकते हैं. वाट्सअप में यह फीचर आर्काइव के नाम से है. इस फीचर से आपकी पर्सनल चैट किसी के हाथ नहीं लगेगी बल्कि वह हाइड हो जाएगी. इसके लिए सबसे पहले आपको चैट स्क्रीन पर जाकर उस शख्स के चैट पर टैप कर होल्ड करना होगा जिसके चैट को आप छिपाना चाहते हैं. इसके बाद आपको ऊपर टॉप पर आर्काइव आइकन को सलेक्ट करना होगा. इसके बाद वो चैट आपको अपने फोन की स्क्रीन पर दिखाई नहीं देगी.
चैट स्क्रीन को स्क्रॉल करने पर नीचे आपको आर्काइव्ड चैट का ऑप्शन नजर आएगा. इस ऑप्शन पर टैप कर, इसे होल्ड करें और जिसके भी चैट को स्क्रीन पर वापस लाना है उसे अनआर्काइव्ड कर दें. हालांकि इसमें एक कमी है अगर आप जिसका चैट आर्काइव करते हैं और अगर उसका मैसेज फिर आ जाता है तो वाट्सअप उस चैट को अनआर्काइव कर देता है. बताया जा रहा है कि जल्दी ही वाट्सअप पर ऐसा फीचर आने वाला है जिससे आर्काइव की हुई चैट खुद अनआर्काइव नहीं होगी.