WhatsApp एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है और इसकी पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. इस ऐप का फायदा कई कंपनियां मार्केटिंग प्रमोशन और कई साइबर क्रिमिनल्स भी करते हैं. ऐसे में कई बार इस मैसेज को ओपेन करना भी भारी पड़ सकता है. कई बार यूजर्स बेवजह से नोटिफिकेशन से परेशान हो जाते हैं. आज हम आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप लॉक स्क्रीन पर स्पैम मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं.

WhatsApp ने एक नया फीचर रोलआउट कर दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स WhatsApp ओपेन किए बिना ही, स्पैम मैसेज के सेंडर को ब्लॉक कर सकते हैं. इस फीचर की मांग लंबे समय से थी और अब यह फीचर रोलआउट हो गया है. अगर आपके पास यह फीचर नहीं आया है, तो अपने WhatsApp को अपडेट कर लें.

स्पैम मैसेजों की होगी छुट्टी

इस फीचर को लागू करने के पीछे व्हाट्सऐप का मकसद अपने यूज़र्स को बेहतरीन मैसेजिंग एक्सपीरियंस देने के साथ-साथ उनकी गोपनियता और सुरक्षा को बढ़ाना है. व्हाट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स को अपना डिवाइस अनलॉक किए बिना या ऐप के माध्यम से नेविगेट किए बिना स्पैम मैसेज को पहचानने और ब्लॉक करने में सक्षम बनाता है. जब किसी स्पैम मैसेज का नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन पर दिखाई देता है, तो यूजर्स उस नोटिफिकेशन पर लॉन्ग-प्रेस करके मल्टीपल ऑप्शन्स देख सकते हैं, जिसमें सेंडर को तुरंत ब्लॉक करने का विकल्प भी शामिल रहता है. इसके अलावा व्हाट्सऐप उस सेंडर के लिए रिपोर्ट करने का विकल्प भी देता है.

Whatsapp के नए फीचर की मदद से कर पाएंगे क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेज

इसके अलावा आने वाले दिनों में व्हाट्सऐप की तरफ से क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग सपोर्ट भी प्रोवाइड करवाया जाएगा. यानी आप किसी भी ऐप की मदद से एक-दूसरे से कॉन्टैक्ट कर पाएंगे. इसका मतलब है आपको कॉन्टैक्ट करने के लिए जरूर नहीं कि व्हाट्सऐप का सहारा लेना पड़े. आमतौर पर पहले ऐसा होता था कि मैसेज करने के लिए दोनों ही यूजर्स को एक प्लेटफॉर्म पर आना होता था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक