WhatsApp पर अनचाहे नंबरों से आने वालीं स्पैम कॉल्स ने बीते दिनों लोगों को काफी परेशान किया. सोशल मीडिया पर मामले ने तूल पकड़ा, लोगों ने शिकायत की। उसके बाद सरकार भी एक्टिव हुई और वॉट्सऐप से जरूरी ऐक्शन लेने के लिए कहा गया.
अब लगता है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अनचाही कॉल्स से यूजर्स को बचाने का तोड़ निकाल लिया है. मंगलवार को वॉट्सऐप ने बताया कि वह 2 नए अपडेट लेकर आ रहा है. यूजर्स अब अनजान लोगों की कॉल म्यूट कर सकते हैं. वॉट्सऐप सेटिंग्स में जाकर इस फीचर को ऑन किया जा सकता है.
इंस्टाग्राम पर Meta Channel के मुताबिक, नए व्हाट्सऐप फीचर के साथ इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पहले से ज्यादा प्राइवेट बनेगा और यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल भी मिलेगा. मेटा के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने भी फेसबुक (facebook) पर व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से जुड़ी जानकारी शेयर की.
लेटेस्ट व्हाट्सऐप फीचर (WhatsApp Feature) को पिछले कुछ समय से टेस्ट किया जा रहा था. और अब आखिरकार कंपनी ने ऐंड्रॉयड व iOS स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नए फीचर को उपलब्ध करा दिया है. Privacy Settings मेन्यू के जरिए ऐप अनजान नंबर से आने वाली कॉल को अपने आप साइलेंट कर देगा.
कैसे करेगा काम?
- यूज़र के फोन पर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल की घंटी नहीं बजेगी. हालांकि, वे मिस्ट कॉल के रूप में कॉल लिस्ट में ज़रूर दिखाई देंगे, जिससे यूज़र्स बाद में उसे रिव्यू कर सके कि वह ज़रूरी कॉल तो नहीं था.
- अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सुनिश्चित करें कि आपने अपने फोन पर वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर लें. एंड्रॉयड यूज़र ऐप को Google Play Store और iOS यूज़र्स Apple ऐप स्टोर में जाकर अपडेट कर सकते हैं.
- अब आपको वॉट्सऐप ओपेन करना होगा, और मेनू में जाकर सेटिंग सेलेक्ट करना होगा. फिर Privacy सेलेक्ट करके Call सेलेक्ट करें. यहां ‘Silence Unknown Callers’ को एनेबल यानी कि ऑन कर दें.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Gond ka Halwa ki Recipe: ठंड में जरूर बना कर खाने गोंद का हलवा, स्वादिष्ट होने के साथ ही बहुत फायदेमंद…
- kumbh mela 2025: रायसेन में जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य ने किया राम कथा का पाठ, सभी हिंदुओं से की कुंभ में जाने की अपील, CM योगी के इस फैसले का किया समर्थन
- रोलबोल समुदाय ने मनाया 5वां स्थापना दिवस, रमेश बैस ने की सराहना …
- शर्मनाक… दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के अस्थि कलश को तोड़ा, फिर मैदान में बिखेर दी अस्थियां, SP से की गई शिकायत
- BREAKING : कर्ज में डूबे परिवार ने खाया जहर, हाईवे पर पड़े मिले, राहगीर ने बचाई जान, महिला समेत तीनों बच्चों की हालत स्थिर