आगरा. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो यूपी के आगरा का बताया जा रहा है. एक व्यक्ति अपने पिता का इलाज कराने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा, लेकिन ले जाने के लिए व्हील चेयर नहीं मिली. इससे हताश होकर बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को पीठ पर लादकर इमेरजेंसी वार्ड ले गया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बुज़ुर्ग को पीठ पर लादकर जिला अस्पताल के भीतर जाता नजर आ रहा है. यह वीडियो आगरा के बिजलीघर के पास रहने वाले विकास का बताया जा रहा है. विकास ने बताया कि बीते दिनों उसके बुजुर्ग पिता घर में गिर गए थे. इससे उनके बाएं पैर की हड्डी टूट गई. विकास मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का खर्च चलाता है. उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पहले उसने पिता को निजी डॉक्टर के पास ले गया. जहां डॉक्टर ने पिता के पैर की हड्डी टूटने की जानकारी दी और प्लास्टर चढ़ाने की बात कही. निजी डॉक्टर की भारी-भरकम फीस देने के लिए विकास के पास पैसे नहीं थे.

इसे भी पढ़ें – शर्मनाक! नहीं मिली एंबुलेंस, बीमार पति को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंची पत्नी, स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल

इसपर वह पिता को ऑटो से लेकर आगरा के जिला अस्पताल पहुंचा. पिता को ऑटो में बैठाकर विकास जिला अस्पताल में व्हील चेयर या स्ट्रेचर लेने गया. यहां स्टाफ से उसने मदद मांगी तो उसे इधर से उधर दौड़ाया जाने लगा. विकास ने बताया कि वह करीब 15 मिनट तक अस्पताल के विभिन्न वार्डों में व्हील चेयर और स्ट्रेचर ढूंढता रहा, लेकिन उसे निराशा ही हाथ लगी. वहीं स्टाफ से बोलने पर उसे झड़प दिया गया. उधर, ऑटो चालक भी ज्यादा देर नहीं रुक रहा था. ऐसे में विकास ने अपने पिता को ऑटो से उतारकर पीठ पर उठाया और जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक