लखनऊ. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया. शनिवार को टेकऑफ के वक्त विमान का पहिया नहीं उठा और प्लेन टेकऑफ नहीं कर पाया. इंडिगो की एस फ्लाइट में सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे. ये फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ान भरने ही वाली थी. लेकिन विमान रनवे पर ही रुक गया. रनवे पर तेज रफ्तार भरने के बाद भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी. जिसके बाद फ्लाइट कैप्टन ने रनवे के अंतिम छोर से पहले विमान को रोक दिया.

बताया जा रहा है कि फ्लाइट सुबह 11 बजे उड़ान भरने के लिए रनवे पर पहुंची थी. फ्लाइट के रफ्तार भरते ही असमान्य सी आवाज सुनाई दी. फ्लाइट को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिला, जिसके चलते उसे वह हवा में नहीं उठ सकी.

इसे भी पढ़ें : अरे…क्या कुसूर था उस मासूम का! क्रूर मां-बाप ने 15 दिन की बच्ची को जिंदा दफनाया, रोने की आवाज सुनकर पहुंचा चरवाहा, मामला जानकर फट जागा कलेजा

सपा नेता सूरज सिंह ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट टेक्निकल फॉल्ट बताकर फ्लाइट को चेंज करना पड़ा. विमान ने पर्याप्त स्पीड हासिल कर ली थी और टेकऑफ की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, लेकिन अचानक विमान ऊपर की ओर नहीं उठा. संभावित रूप से तकनीकी खराबी या इंजन की समस्या के कारण यह सब हुआ. कैप्टन ने तुरंत ब्रेक लगाते हुए विमान को रनवे पर ही रोक लिया, जो अंतिम छोर से कुछ मीटर पहले ही रुक गया.