लुधियाना. जगरओं रेलवे स्टेशन पर शटिंग के दौरान मालगाड़ी के चक्के ट्रैक से उतर गए। रात करीब 12 बजे हुए हादसे के कारण अन्य ट्रेनों को पीछे ही रोक दिया गया। ड्राइवर की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
पता चलते ही रेलवे विभाग की एक्सीडैंट रिलीफ ट्रेन व अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के दोनों चक्कों को ट्रैक पर चढ़ाया और ट्रैफिक को बहाल किया। मालगाड़ी खाली होने के कारण ट्रैक को भी अधिक नुकसान नहीं हुआ। वहीं खाली रैक वाली मालगाड़ी लुधियाना से फिरोजपुर की तरफ जानी थी, जिसकी शटिंग का काम लोको पायलट विनय कर रहा था.
पता चलते ही उसने स्टेशन मास्टर रमन कुमार व कंट्रोल पर सूचित किया। अधिकारियों के अनुसार शटिंग के समय जैसे ही गार्ड के ब्रेक के हटाया गया तो अचानक ही पीछे रैक के दो चक्के ट्रैक से उतर गए । गाड़ी कुछ ही आगे गई तो ड्राइवर ने एक दम ट्रेन रोक दी, जिस कार ट्रैक को भी नुकसान नहीं हुआ । फिलहाल अधिकारी से इस हादसे की रिपोर्ट बना कर आला अधिकारियों को भेज दी है । हादसे की जांच के लिए एईएन सुखदेव सिंह की डयूटी लगाई गई है ।
- छत्तीसगढ़: जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों पर फेरा पानी, 5 किलो का IED बम बरामद कर किया नष्ट
- ये क्या बात हुई…बीवी ने मांग ली ऐसी चीज कि शौहर ने दे दिया तीन तलाक, अब न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
- मोहब्बत का खौफनाक अंजामः सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका के सीने को किया छलनी, इस बात को लेकर ‘JAAN’ पर किया जानलेवा हमला
- प्रोफेसर से मारपीट के मामले में जज ने आरोपियों को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, प्रश्रय देने वाले को मिली जमानत…
- Rajasthan Patwari Strike: राजस्थान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारी, कामकाज हुआ ठप; जानिए पूरा मामला