लुधियाना. जगरओं रेलवे स्टेशन पर शटिंग के दौरान मालगाड़ी के चक्के ट्रैक से उतर गए। रात करीब 12 बजे हुए हादसे के कारण अन्य ट्रेनों को पीछे ही रोक दिया गया। ड्राइवर की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
पता चलते ही रेलवे विभाग की एक्सीडैंट रिलीफ ट्रेन व अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के दोनों चक्कों को ट्रैक पर चढ़ाया और ट्रैफिक को बहाल किया। मालगाड़ी खाली होने के कारण ट्रैक को भी अधिक नुकसान नहीं हुआ। वहीं खाली रैक वाली मालगाड़ी लुधियाना से फिरोजपुर की तरफ जानी थी, जिसकी शटिंग का काम लोको पायलट विनय कर रहा था.
पता चलते ही उसने स्टेशन मास्टर रमन कुमार व कंट्रोल पर सूचित किया। अधिकारियों के अनुसार शटिंग के समय जैसे ही गार्ड के ब्रेक के हटाया गया तो अचानक ही पीछे रैक के दो चक्के ट्रैक से उतर गए । गाड़ी कुछ ही आगे गई तो ड्राइवर ने एक दम ट्रेन रोक दी, जिस कार ट्रैक को भी नुकसान नहीं हुआ । फिलहाल अधिकारी से इस हादसे की रिपोर्ट बना कर आला अधिकारियों को भेज दी है । हादसे की जांच के लिए एईएन सुखदेव सिंह की डयूटी लगाई गई है ।
- Skype 5 मई को हो रहा बंद, जानिए कैसे करें Microsoft Teams पर स्विच
- ये तो बड़ी खतरनाक निकली… प्राइवेट पार्ट में बोतल, फिर… मामले में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- CG Breaking News: पहाड़ के पीछे मिली अज्ञात युवक की अधजली लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या कर जलाने की आशंका
- भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में गढ़े हैं नए कीर्तिमान, CM डॉ मोहन यादव बोले- प्रदेश में बनेगी साइंस सिटी
- हाईकोर्ट की परमिशन का हो रहा था इंतजार, यहां पंचायत उपचुनाव की 81 दिनों बाद हुई मतगणना, जानें क्या रही वजह