नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए शनिवार को जाम हो गए. पहले सुबह 7.30 बजे बुलंदशहर के वेर स्टेशन और फिर खुर्जा में इसमें तकनीकी खराबी आई. साढ़े छह घंटे विलंब के बाद यात्रियों को शताब्दी ट्रेन से आगे की यात्रा पर रवाना करना पड़ा.
अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक्शन मोटर में खामी आने के कारण पहिए पूरी तरह से नहीं घूम पा रहे थे. अधिकारियों ने इस स्थिति को फ्लैट टायर करार दिया. इसका अर्थ पहिए की सही गोलाई का बिगड़ जाना है. कोच संख्या सी-8 की ब्रेक असेंबली जाम होने से पहिए घिसट रहे थे और उनसे लगातार चिंगारी निकल रही थी.
सेमी-हाईस्पीड ट्रेन तय समय पर सुबह छह बजे नई दिल्ली स्टेशन से रवाना हुई. पहले वेर स्टेशन और फिर खुर्जा में दिक्कत आने के बाद आगे चलना मुश्किल हो गया. कुल 90 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद खुर्जा स्टेशन पर यात्रा समाप्त कर दी गई. बोगी में खराबी से यात्रा प्रभावित होने के कारण यात्री परेशान रहे.
इसके बाद वंदे भारत के सभी 1068 यात्रियों को दिल्ली से पहुंची शताब्दी एक्सप्रेस से दोपहर 12.40 बजे गंतव्य स्टेशन रवाना किया गया. रेलवे ने बयान में बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी. इसके चलते कलिंगा उत्कल, शटल एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, दिल्ली हरिद्वार समेत कई ट्रेन घंटों की देरी से चलीं.
तीन दिन से सुर्खियों में
लगातार तीन दिनों से वंदे भारत ट्रेन सुर्खियों में है. इससे पहले गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार और शुक्रवार को मवेशियों के झुंड से टकराने के कारण चर्चा में रही. दोनों दिन ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें-
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी