सत्यपाल सिंह,रायपुर। नगर निगम रायपुर के द्वारा विभिन्न मूलभूत सुविधाएं और हितग्राही मूलक कार्यो से संबंधित कार्यो को करने के लिए 27 जनवरी से 2 मार्च तक तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के जरिए सभी 70 वार्डो के चिन्हित स्थानों में शिविर के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों और जोन कमिश्नरों को निर्देश दिया है. इस दौरान एक महीने तक अधिकारी-कर्मचारी साइकिल से दफ्तर आएंगे.

निगम मुख्यालय में करना होगा रिपोर्टिंग

जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी, कर्मचारी की प्रतिदिन उपस्थिति नगर निगम मुख्यालय में निर्धारित की गई है. गंतव्य तक जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है. कोरोना काल में नगर निगम की राजस्व आय में अप्रत्याशित रूप से कमी आई है. जिसकी पूर्ति वित्तीय अनुशासन स्थापित कर मितव्ययिता के माध्यम से कार्य करके की जानी है.

प्रदूषण में आएगी कमी

कमिश्नर सौरभ सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर प्रदूषण को कम कर पर्यावरण को संरक्षित किया जाना चाहिए. इन्ही उद्देश्यों से अभी प्रेरित होकर सभी अधिकारियों और कर्मचारी डीजल-पेट्रोल चलित वाहन के स्थान पर पूरे आयोजन तक स्वयं की साइकिल या बैटरी चलित वाहन से नगर निगम मुख्यालय तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

70 लाख रुपए की होगी बचत

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि निगम में लगभग 200 गाड़ियां चलती है. उनके पहिए थमने से पहले तो प्रदूषण कम होगा और लगभग 70 लाख रुपए की बचत होगी. तुंहर सरकार तुंहर द्वार अभियान के दौरान जिम्मेदारों पर तत्कालिक कार्रवाई की जाएगी, चाहे वो कोई भी हो.

ये गाड़ियां होगी संचालित

मूलभूत सेवाएं जैसे सफाई, जल, बिजली, आदि कार्यो में उपयोग होने वाले वाहन यथावत उपयोग में रहेंगे.