रायपुर- रितेश्वर महराज द्वारा प्रदेशभर में चलाये गए मतदाता जागरूकता अभियान का आज रायपुर में समापन हो गया. रितेश्वर महाराज ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. महराज ने खुद राजधानी के सड़कों पर उतरकर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बाद अब वो मतदाताओं को जागरूक करने महाराष्ट्र जाएंगे. अन्य राज्यों में भी जागरूकता के लिए अभियान चलाएंगे.

रितेश्वर महराज ने कहा कि मैं देश के बहुत सारे राज्यों में गया हूं, उसमें से एक छत्तीसगढ़ भी है और इस छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में गया हूं. कई गांव, कई बस्ती व  कई शहरों का भ्रमण किया. लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देकर वोट करने की बात कही.

60 नहीं, 95 फीसदी मतदान हो

छत्तीसगढ़ में हमारा आज से जागरूकता महोत्सव का समापन हुआ. तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को चुनाव होना है. यहां पर मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को संदेश देने आया हूं कि आप कम से कम 95 फीसदी मतदान कीजिए, क्योंकि 60 फीसदी मतदान जब करते हो तो 30-40 प्रतिशत मतदान से सरकार बन जाती है. बाकी 60 प्रतिशत लोग विरोधी रहते हैं. इसलिए जितना मतदान होगा, उससे आपकी भागीदारी सरकार में होगी.

जब सरकार बनाने का समय आता है तब आप 15 दिन तक ठेकेदरी, पैसे व शराब के लोभ में आ जाते हैं. फिर 4 साल 11 महीना तक जनप्रतिनिधियों को सरकार को ढूंढते रहते हैं. आप जब लोभ से मतदान करोगे तो सरकार आपके हित में काम नहीं करेगी.

मतदान करेंगे तभी जनप्रतिनिधि जनता के द्वार पर आएगी

मैं यही जागरूक करने निकला हूं कि पहले तो विकसित राष्ट्र की तरह 95 प्रतिशत मतदान करो और दूसरा लोभ, लालच, जाति संप्रदाय से उठकर मतदान करें, ताकि सरकार आपकी अपनी हो. उनके द्वार पर जाए. आपको उनकी द्वार पर जाने की जरूरत न पड़े. सरकार आपके द्वार पर आए.

जनता को जनप्रतिनिधियों के द्वार पर जाना पड़ता है. ब्लैक कमांडर से धक्के खा जाते हैं अगर आप निष्पक्ष होकर सरकार चुनते हैं तो आपको सरकार के पास नहीं जाना पड़ेगा. सरकार आपके पास आएगी. यही संदेश लेकर मैं घूम रहा हूं. निष्पक्ष होकर मतदान करें.