रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम और उसके पत्रकार हेमंत शर्मा के खिलाफ क्या किसी तरह की कोई साजिश हो रही है? यह सवाल इसलिए उठ खड़े हुए हैं क्योंकि आज जिस महिला के खिलाफ धारा 151 के तहत खम्हारडीह पुलिस की तरफ से कार्रवाई हुई थी उसी महिला ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान यह कहा कि थाना प्रभारी ममता अली शर्मा के कहने पर मैंने पत्रकार हेमंत शर्मा के खिलाफ शिकायत की। इस आरोप से यह प्रतीत होता हुआ नजर आ रहा है कि पत्रकार हेमंत शर्मा को टारगेट किया जा रहा है। साथ ही इससे यह बात भी नजर आती है कि क्या शिकायतकर्ता और पुलिस के बीच कोई सहभागिता है। इस पूरे घटना क्रम को लेकर पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है। आक्रोशित पत्रकारों ने खम्हारडीह थाना का घेराव किया इसके साथ ही गृहमंत्री और एसएसपी से भी मिले।

थाना प्रभारी ने ऐसा क्यों कहा

जब इस पूरे मामले में थाना प्रभारी ममता अली शर्मा से चर्चा की तो ममता अली ने कहा कि मुझे जो अच्छा लगा वो मैंने किया आपको जहां मेरी शिकायत करनी है वहां कीजिये।

थाना प्रभारी के खिलाफ उन्हीं के थाना में शिकायत

पत्रकारों के सवालों का सही जवाब थाना प्रभारी नहीं दे पा रही थीं। ममता अली शर्मा के जवाब से नाराज पत्रकारों ने तय किया कि ममता अली शर्मा की शिकायत उन्हीं के थाना में की जाएगी। पत्रकार हेमंत शर्मा ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से उनकी छवि धूमिल हुई है, वे मानसिक रुप से व्यथित हैं। उन्होंने भी आपराधिक मानहानि का केस करने थाना प्रभारी के खिलाफ उनकी शिकायत उन्हीं के थाना में की।

एसएसपी और गृहमंत्री से हुई चर्चा कार्रवाई का इंतजार

पत्रकारों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर इस पूरे प्रकरण से उन्हें अवगत कराया। पत्रकारों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री ने तत्काल एसएसपी अजय यादव से बात की और इस मामले में उन्हें उचित कार्रवाई के निर्देश दिये।

वहीं एसएसपी ने कहा कि जिस तरह का वाक्या आप लोग बता रहे हैं उस पूरे प्रकरण में मैं ये मानता हूं कि पत्रकारों के साथ पुलिस वालों का व्यवहार अनुचित नहीं होना चाहिए जैसा कि थाना प्रभारी का व्यवहार इस घटनाक्रम में नजर आ रहा है। इस पूरे प्रकरण की जांच होगी और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में किसी भी पत्रकार के साथ ऐसा वाक्या न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। सभी थानों को निर्देशित कर दिया गया है।

जानिये 23 जुलाई की रात क्या हुआ था, क्या थी पूरी खबर

लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार हेमंत शर्मा ने टीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक खबर बनाई थी। जिसमें कहा गया था कि  23 जुलाई की रात खम्हारडीह थाना इलाके के स्टील कॉलोनी के मुख्य द्वार के बाहर एक फ्लैट में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। बताया गया कि यहां रहने वाली एक युवती का आज जन्मदिन था। फ्लैट में युवकों को देखकर कॉलोनी के किसी व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 युवतियों और 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाना में बंद कर दिया। गिरफ्तार किये गए सभी युवाओं के ऊपर पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी।

इस खबर में हेमंत शर्मा ने फ्लैट से गिरफ्तार किये गए युवाओं के ऊपर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया था। जिसके बाद 25 जुलाई को वो लड़कियां थाना पहुंची थी और खबर को लेकर हेमंत शर्मा के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया था, जिस पर पुलिस ने धारा 155 के तहत पावती काट के दी थी जिसमें उन्हें कोर्ट जाने की सलाह दी गई थी।

देखे वीडियो

यह थी वह खबर

लॉक डाउन में जन्मदिन मनाने इकट्ठा हुए घर में, 4 युवती और 5 युवक गिरफ्तार, अब रात काटनी होगी हवालात के भीतर