हमीरपुर. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक मरीज को ठेले में लादकर ई-रिक्शे से टोचिंग कर खींचते हुए जिला अस्पताल लाया जा रहा है.

वायरल वीडियो हमीरपुर का बताया जा रहा है. श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास के निवासी अखिलेश शर्मा ने पूरी घटना की जानकारी दी. अखिलेश ने बताया कि वीडियो उसके 24 वर्षीय भाई सौरभ शर्मा का है. सौरभ ई-रिक्शा चालक है. इसी वर्ष जुलाई माह में एक दुर्घटना में उसके कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया था. लखनऊ पीजीआई में ऑपरेशन हुआ था. अभी भी वो ठीक से चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ है.

इसे भी पढ़ें – शिक्षा का हाल बेहाल : सरकारी स्कूलों की स्थिति बदतर, न कुर्सी, न मेज, 1165 विद्यालयों में जमीन पर बैठने पर मजबूर विद्यार्थी

अखिलेश ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसकी मां रजनी सब्जी लेने को निकली थी. सौरभ घर में अकेला था. घर में एक कुत्ता भी पाल रखा है, उसे बाहर निकलने से रोकने के लिए सौरभ दरवाजे बंद करके जब वापस कमरे की तरफ आ रहा था, तभी फर्श में पड़े पानी से फिसलकर उसी कूल्हे के बल गिरा, जिसका ऑपरेशन हुआ था.

रात करीब नौ बजे के आसपास मां जब घर पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था. पुकारने पर सौरभ की कराहने की आवाजें आ रही थी. दरवाजे का कुंदा तोड़ा गया तो सौरभ आंगन में पड़ा था. दूसरे दिन दोपहर बाद उसे अस्पताल लाने को एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी. जिसकी वजह उसे ठिलिया में लिटाया और एक ई-रिक्शे से रस्सी के सहारे ठिलिया को बांधकर अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल : अस्पताल में पूर्व भाजपा सांसद के बेटे को नहीं मिला बेड, इलाज के अभाव में तोड़ा दम

अखिलेश का कहना है कि कल ही उसे कानपुर रेफर किया गया था, लेकिन वह पीजीआई रेफर होना चाहता था. लिहाजा रात भर भाई को लेकर अस्पताल में ही पड़ा रहा. रविवार को भी एंबुलेंस के अभाव में उसे रेफर करने को लेकर पेंच फंसा रहा. शाम को परिजन कानपुर ले जाने की बात पर राजी हो गए.

इसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उप्र के हमीरपुर में मरीज़ को ले जाने के लिए फ़ोन करने पर एंबुलेंस नहीं आई तो घरवाले ठेले पर ही मरीज़ को ले जाने पर मजबूर हो गये. फ़िल्म ख़त्म हो गयी हो तो माननीय इनके दुख पर भी भावुक होकर दूसरे राज्यों में चुनावरत स्वास्थ्य मंत्री से भी बात कर लीजिएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक