रायपुर। कौन बनेगा करोड़पति पर अमिताभ बच्चन देवियों और सज्जनों आपका बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत कहकर अभिवादन करते हैं. लेकिन केबीसी के इस सीजन में अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़ी में दर्शकों का अभिवादन कर प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया. ना सिर्फ छत्तीसगढ़ी बोले बल्कि जय सतनाम बोलकर संत गुरु घासीदास बाबा के पावन धरा छत्तीसगढ़ का सम्मान भी देश में बढ़ाने का काम किया है. अमिताभ बच्चन सबसे पहले कहा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, फिर बोले जय जोहार और फिर कहा जय सतनाम.
दरअसल कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठीं थी छत्तीसगढ़ की महिला. महिला का नाम है अंजू खूंटे. जो कि जांजगीर-चांपा जिले के ठठारी की रहने वाली है. रायपुर में इस समय वाणिज्य कर विभाग में पदस्त है. अंजू खूंटे 3 लाइफ लाइन के सहारे 1 लाख 60 हजार जीत चुकी थी. अब उनके सामने 3 लाख 20 हजार का सवाल था. इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे काम और परिवार के बारे में बातचीत की.
तभी अंजू खूंटे ने अमिताभ बच्चन से छत्तीसगढ़ी में प्रदेशवासियों का अभिवादन करने के लिए कहा. सदी के महानायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ी आती नहीं कैसे बोलूंगा. अंजू बोली मैं जो कह रही हूँ वो दोहरा जाते जाइए. बस फिर क्या था अमिताभ बच्चन ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, जय जोहार, जय सतनाम बोलकर दर्शकों का अभिवादन किया प्रदेशवासियों का दिल जीत लिया.
देखिए वीडियो- सौजन्य सोनी टीवी
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bHBklZ9BUiA[/embedyt]