लखनऊ. राजधानी लखनऊ में राजभवन के गेट नंबर 13 के पास रविवार सुबह रिक्शे से अस्पताल जा रही एक गर्भवती महिला ने बीच सड़क पर बच्चे को जन्म दिया था. प्रीमेच्योर बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. महिला और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने एंबुलेंस सेवा के लिए कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस एक घंटे बाद पहुंची. तब तक प्रसव हो चुका था. बाद में डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नवजात के शव की अंत्‍येष्टि कराई और घटना की जांच के आदेश दिए. उधर, इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने तंज किया कि राजनीति के लिए बुलडोजर जरूरी है, जनता के लिए एम्‍बुलेंस नहीं. 

इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल : गर्भवती महिला को नहीं मिली एंबुलेंस, रिक्शे से जा रही थी अस्पताल, बीच सड़क पर बच्चे को दिया जन्म

बाराबंकी फतेहपुर मिठवारा गांव निवासी ब्रजेश सोनी उर्फ टीटू मॉल एब्ल्यू स्थित प्रेरणा स्थल के पास महिल बस्ती में पत्नी रूपा सोनी और चार बच्चों के साथ रहता है. रूपा सोनी (28) को रविवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई. परिजन पेट दर्द समझकर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने दर्द की दवा और इंजेक्शन दिया तो महिला को कुछ आराम मिल गया. परिजन महिला को घर वापस ले आए. घर दोबारा दर्द होने लगा तो 11:30 बजे रिक्शे से झलकारीबाई अस्पताल लेकर जाने लगे पर राजभवन गेट नंबर 13 के पास रिक्शा रुकवा कर कराहती महिला सड़क पर लेट गई.

इसे भी पढ़ें – सरकारी Ambulance पड़ी बीमार : ‘धक्का मार एंबुलेंस’ की वजह से गई जान, तड़प-तड़प कर मरीज ने तोड़ा दम, देखें Video

यहां एक व्यक्ति ने करीब 11:48 बजे एंबुलेंस-पुलिस को फोन किया. लेकिन एक घंटे तक नहीं आई. महिला को पांच माह गर्भ था, बच्चे की मृत्यु हो गई, तब तक एंबुलेंस पहुंच गई. सिपाही मृदुला ने महिला को झलकारीबाई अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पत्नी नम्रता संग झलकारीबाई अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पत्नी को अस्पताल में महिला के पास छोड़ डिप्टी सीएम महिला के पति को अपनी गाड़ी में बिठाकर बालू अड्डा स्थित श्मशान घाट पहुंचे. वहां पिता के साथ खुद भी पांच माह के शिशु का अंतिम संस्कार किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक