शहडोल। भाजपा लोगों को राष्ट्रगान के लिए प्रेरित कर रही है, दूसरी तरफ उसके कुछ विधायकों का सामान्य ज्ञान इस मामले में कच्चा है।जिसकी एक बानगी शहड़ोल में देखने को मिली। जिले में 3 विधायक हैं, जिसमें 2 भाजपा और एक कांग्रेस से। तीनों से जब सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गए तो उनके होश उड़ गए और पोल खुल गई। सबसे पहले बात करते हैं जिले के जैतपर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय सिह मरावी से जो की 18 वर्षों से भाजपा का दामन थामे हुए है और तीन बार विधायक और एक बार वन एवं राजस्व राज्य मंत्री राह चुके हैं। जब इनसे राष्ट्र गीत के बार मे जानना चाहा तो ये राष्ट्र गीत के जगह में राष्ट्र गान का गायन करने लगे और वो भी कुर्सी पर बैठ-बैठे ही। लेकिन, आधे अधूरे में ही अटक गए। कुल मिलाकर इनको न तो राष्ट्रगान भी नही गा पाए और न ही समान्य से सामान्यज्ञान के कुछ सवालों का जबाब दे पाए । इनका सफर यही खत्म नही हुआ । अब बारी थी इनके सामान्य ज्ञान की नब्ज टटोलने की। जब इनसे देश के राष्ट्रपति का नमा पूछ तो इनको दिन में तारे दिखाई देने लगे। देश के प्रथम राष्ट्रपति, राष्ट्रीय फूल, राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय खेल जैसे कई सामान्य सवाल पूछे गए। इनके द्वारा एक भी सवाल का जबाब नही दिया गया। इतना ही नहीं, जिस पद पर पदस्थ है उन्हें उसके बारे में ही नही मालूम विधायक को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
अब बारी थी ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के काँग्रेसी विधायक राम पाल सिंह की इन्होंने सामान्य ज्ञान में पूछे गए कुछ सवालों का जबाब दे अच्छे अंक बटोर लिए, लेकिन जब बारी राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान की आई तो  इनका भी सारा ज्ञान फेल हो गया। इन्हें यह भी नहीं पता था प्रदेश में कितने जिले हैं। जबकि, सबसे ज्यादा पढ़े लिखे वकालत किए विधायक रामपाल सिंह को सबसे पहले तो राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में अंतर नही मालूम ?
जिले के सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र जयसिंह नगर की भाजपा विधयाक प्रमिला सिह का भी सामान्य ज्ञान जानना चाहा तो उन्होंने ऐसे किसी भी तरह के सवालों का जबाब देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि मैं सवालों के जबाब देना उचित नही समझती। उचित समझे भी कैसे ? जब पहले ही दिग्गाज़ विधायकों की पोल इनके सामने ही कैमरे में कैद हो चुकी थी। विधायक प्रमिला सिह को इस बात की जानकारी पहले ही लग चुकी थी की मीडिया उनके सामान्य ज्ञान की नब्ज टटोल रहा है।

देखे वीडियो-

https://youtu.be/5PHj9NBkxTo