लोकेश प्रधान,बरमकेला. सरिया मुख्य मार्ग गांधी चौक से लेकर भटली चौक तक करीब दो किलो मीटर की सड़क पिछले पांच साल से जर्जर है. सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगरवासियों द्वारा कई बार आंदोलन किया जा चुका है, जिसके बाद टेंडर हुआ है, पर अभी बरसात में रोड का निर्माण सम्भव नहीं. जर्जर रोड में हमेशा भारी वाहन चलते है. जिससें रोड पर दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है.

इसे रोकने प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इस बात से नाराज लोगों ने आज अपना विरोध जताया है. अब कल नगर में रथ यात्रा निकलने की जानकारी नगर पंचायत को हुई, तो पीडब्ल्यूडी के अफसरों से चर्चा कर सड़क मरम्मत के नाम पर बजरी डाला जा रहा था. जिसे देख लोग और आक्रोशित हो गए. उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध करते हुए सड़क के गड्ढों में पौधरोपण कर दिया.

जर्जर सड़क को लेकर जब हमारे संवाददाता ने नगर पंचायत के अध्यक्ष शरद यादव से चर्चा करने की कोशिश की तो वे अपने चेम्बर से उठकर भागते नजर आये. उनके इस रवैया को देखकर यह बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिन्हें नगर विकास के लिए चुना गया है. वे अपनी जिम्मेदारी से कैसे भाग रहे है.

आपकों बता दें कि इसी सड़क से रोजाना सैंकड़ो बच्चे स्कूल आना जाना करते हैं, साथ ही यह रायगढ़ और ओडिशा को जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग है. इसके बाद भी सड़क की मरम्मत को लेकर स्थानीय विधायक और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gDY9tpqrHdU[/embedyt]