प्रतीक चौहान. रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव कितने सरल और सौम्य है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने गरबा में मां अम्बा की आराधना और दर्शन के लिए अपने पूरे गाड़ियों का काफिला छोड़ दिया और पैदल ही आगे बढ़ने लगे.


हुआ कुछ यूं कि सोमवार देर रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के भनपुरी स्थित पाटीदार भवन पहुंचे. उनके तय कायर्क्रम के मुताबिक यहां पहुंचने के बाद उनका काफिला पुनः मूड़ गया और उनकी सिक्योरिटी ने शेड्यूल के मुताबिक आगे की तैयारी की. लेकिन इसी बीच भनपुरी में ही मौजूद श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी वहां पहुंचे और मुख्यमंत्री से उनके गरबा स्थल में आने का निवेदन किया. समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि वे पिछले वर्ष भी उनके गरबा स्थल में आए थे और बड़ी संख्या में समाज के लोग मुख्यमंत्री के स्वागत इंतजार में बैठे है.
चूंकि मुख्यमंत्री का पूरा काफिला अपने अगले गंतव्य स्थान के लिए मूड़ चुका था, तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी सरलता से पूछा यहां से कितने दूर है आपका पंडाल, समाज के पदाधिकारियों ने कहा महज 200-250 मीटर ही दूर है.
बस फिर क्या था, मुख्यमंत्री पैदल ही चलने लगे. इसके बाद वहां मौजूद सिक्योरिटी ने तत्काल स्टॉफ को आगे सुरक्षा बंदोबस्त के निर्देश दिए. यहां गरबा स्थल में मुख्यमंत्री ने मां अम्बे के दर्शन किए और समाज के लोगों और पदाधिकारियों का अभिवादन स्वीकार किया.