जगदलपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने विशेष अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। दो दिवसीय बस्तर दौरे में जगदलपुर पहुंचे राहुल गांधी जब प्रशिक्षण शिविर पहुंचे तो उस दौरान वहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपायी की भतीजी करुणा शुक्ला का भाषण चल रहा था।
करुणा शुक्ला प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं। राहुल के पहुंचने के बाद भी जब उनका भाषण रुका नहीं तो कांग्रेस नेताओं ने करुणा को जैसे ही टोकना चाहा तो राहुल ने उन्हें मना कर दिया और करुणा को इशारों में ही अपना भाषण जारी रखने के लिए कहा।
इसके बाद काफी देर तक करुणा का भाषण चलता रहा तो कुछ देर बाद फिर नेताओं ने करुणा के भाषण को बंद कराकर राहुल से उनके भाषण की अनुमति चाही तो राहुल ने फिर से इशारों में ही उन्हें समझाया कि करूणा शुक्ला का भाषण को जारी रहने दिया जाए। करुणा शुक्ला लगातार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते रहीं और राहुल बड़े चाव से उन्हें सुनते रहे। जब करुणा का संबोधन खत्म हुआ उसके बाद ही राहुल ने अपनी बात शुरु की।
कौन हैं करुणा शुक्ला
करुणा शुक्ला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपायी की भतीजी हैं। करुणा 32 साल भाजपा में रहीं और 2014 में उन्होंने भाजपा पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रवेश कर लिया था। हालांकि करुणा भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों में रह चुकी हैं वे भाजपा की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।