धमतरी. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अटल बिहाली वाजपेयी का कल निधन हो गया है,पूरा देश में शोक में डूबा हुआ है. पूर्व प्रधानमंत्री अब हमारे बीच नहीं रहे,बस उनकी यादें ही अब हमारे बीच रह गई हैं. वैसे तो उनकी यादें पूरे देश से जुड़ी हुई हैं. ऐसी ही यादें उनकी छत्तीसगढ़ के धमतरी से भी जुड़ी हुई हैं. बता दें कि अटल पहली बार1972 में धमतरी पहुंचे थे. वे पूर्व मंत्री कृपाराम साहू के घर आए थे. इस दौरान उन्होंने संगठन किस प्रकार चलाना है, इस पर मार्गदर्शन भी दिए थे. साथ ही उन्होंने एक सभा में कृपाराम साहू को आशीर्वाद देते हुए कहा था कि आप मंत्री बनेंगे. बात सच भी हुई कृपाराम साहू मंत्री भी बने. देश सेवा को ही उन्होंने प्रथम लक्ष्य माना.

अमिट छाप हो जाती थी अंकित…

वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज जैन ने बताया कि 1963 से कई बार वे बस्तर प्रवास के दौरान धमतरी पहुंचे. 1970 के आसपास अटल गुजराती समाज द्वारा आयोजित भोज कार्यक्रम में शामिल हुए थे. तब उन्होंने कहा था कि अटलजी की सरलता और सौम्यता अद्भुत थी. राजनीति पर पकड़ और संगठन क्षमता भी अद्वितीय थी. निर्मल बरड़िया ने बताया कि जो भी अटल जी से मिलते थे, उसके हृदय में उनके व्यक्तित्व की अमिट छाप अंकित हो जाती थी.

इसी दौरान रामू रोहरा के बस्तर स्थित घर भी गए थे . भाजपा जिलाध्यक्ष रामू रोहरा ने बताया कि 1985 में बस्तर के ग्राम पंचायत सोरनापाल स्थित उनके निवास में अटल स्व. बलिराम कश्यप के साथ आए थे. उनके पिता स्व. भजनलाल रोहरा उस समय सरपंच थे.

वाजपेयी के संबंध में  पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने बताया कि अटलजी नेता ही नहीं युग पुरुष थे. जिला भाजपा संगठन की ओर से 1985 में उन्हें 1 लाख रुपए पार्टी के लिए भेंट की गई थी. यह राशि उन्हें षष्ठी कार्यक्रम में दी गई थी.

मुंबई अधिवेशन में धमतरी के वरिष्ठ बीजेपी नेता…

आपको बता दें कि1980 में मुंबई में भाजपा का अधिवेशन हुआ था, तब भाजपा अध्यक्ष के रूप में उनकी ताजपोशी की गई थी. इस कार्यक्रम में धमतरी से वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज जैन, स्व. पंढरीराव कृदत्त, स्व. ताराचंद हिन्दूजा, कृपाराम साहू, जयंतीलाल गांधी भी शामिल हुए थे.

जब पूर्व मंत्री की बेटी को लिखा पत्र…

23 अप्रैल 1988 को अटल बिहारी वाजपेयी ने धमतरी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कृपाराम साहू की बेटी ममता साहू को प्रशंसा पत्र लिखे थे. उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी में महिला मोर्चा का गठन अधिकाधिक महिलाओं को पार्टी के साथ जोड़ने की दृष्टि से किया गया है. देश की आधी आबादी महिलाओं की है. पुरूषों की तरह उन्हें भी वोट का अधिकार है. सामाजिक और आर्थिक अन्याय उन्हें पुरूषों से अधिक पीड़ित करता है.

उनके चले जाने से एक युग का अंत हो गया है. इसके बाद शहर के तमान नेताओं ने इसे गहरा दुख प्रगट करते हुए अपूर्णीय क्षति बताया है.