चित्रकूट. उत्तर प्रदेश पुलिस के कई कारनामे तो सामने आते रहते हैं. आपको वो किस्सा भी याद होगा जब एक पुलिस अधिकारी चौकी इंचार्ज से रबड़ बुलेट गन को फायर करने के लिए कहा तो चौकी इंचार्ज बंदूक की नली से गोली भरने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खूब सुर्खियों में छा गया था. लेकिन अब एक मामला ऐसा सामने आया है, जहां अफसर दौरा करने पहुंचे तो तो थाने में दरोगा की पिस्टल से फायरिंग हो गई. जिससे दो दरोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मामला यूपी के चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाने का है. जहां डीआईजी अजय कुमार सिंह मुआयने के लिए पहुंचे थे. शुक्रवार को मुआयने के दौरान एक एसआई ननकऊ गौतम ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाली और जब वह पिस्टल निकाल रहे थे उसी वक्त फायर हो गया.
थाने के अंदर गोली चलने का मामला सामने आया है. डीआईजी के दौरे के दौरान एक एसआई पिस्टल निकाल रहे थे उसी वक्त पिस्टल से फायर हो गया. गोली चलने की वजह से जिस दरोगा ने पिस्टल निकालने की कोशिश की, उन्हें और उनके पास खड़े दूसरे दरोगा को गोली लग गई है. गोली लगने की वजह से दोनों दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस इसे लापरवाही बता रही है. हालांकि दोनों दरोगा को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
पुलिस के मुताबिक पिस्टल साफ करते वक्त फायर हुआ है. फायर के दौरान दरोगा ननकऊ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दरोगा ननकऊ गौतम के पेट में गोली लगी है. जिसके चलते वहां पर मौजूद दरोगा ननकऊ गौतम के बाजू में दरोगा सुरेश बहादुर सिंह खड़े थे. उनके हाथ में गोली लगी है. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का फिलहाल इलाज चल रहा है.
वहीं पुलिस की ओर से एसपी अरुण सिंह ने बताया कि घटना ननकऊ गौमत की लापरवाही की वजह से हुई है. ननकऊ गौतम पर फिलहाल कार्रवाई पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. दरोगा ने कहा कि पहले दोनों दरोगा के इलाज को प्राथमिकता दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि थाने में पिस्टल खोलने के अभ्यास के दौरान गोली चल गई.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक