विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत किस करवट बैठेगी इसका अंदाजा लगा पाना अभी मुश्किल है। लेकिन एक बात तो साफ है कि समाजवादी पार्टी को कांग्रेस का साथ देश की राजनीति में चाहिए ही। ऐसा हो भी क्यों न कारण साफ है कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन उसका आकार अब संकुचित होता जा रहा है। जबकि समाजवादी पार्टी क्षेत्रीय दल है लेकिन यूपी जैसे बड़े राज्य में मुख्यविपक्षी दल के रूप में काबिज है। ऐसे में सपा को प्रदेश से निकल देश की राजनीति में दाखिल होने के लिए कांग्रेस को साथ लेना ही पड़ेगा।
READ MORE : महाकुंभ में होगा नये कानूनों का प्रचार, मेला परिसर में लगाई जाएगी प्रदर्शनी, सीएम ने दिए निर्देश
राहुल पर FIR तो अखिलेश का बयान
अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर संसद में उफान आया हुआ है। ऐसे में धक्कामुक्की के एक मामले में कांग्रेस नेता एवम सांसद राहुल गांधी पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की तरफ से FIR भी करवाई जा चुकी है। जिसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सदन परिसर में सभापति ही सर्वोच्च होता है बावजूद इसके भाजपा नेताओं ने कैसा कृत्य किया ये आप सभी के सामने है।
अखिलेश यादव बोले- भाजपा को माफी मांगनी चाहिए
अखिलेश यादव ने कहा कि अंबेडकर की पूजा गांव गांव में लोग करते है। सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्द वापस लेने चाहिए। उन्होंने भगवान राम और कृष्ण को स्मरण करते हुए कहा कि जब कृष्ण को तीर लगा तो उन्होंने किसी प्रकार का अस्त्र नही उठाया था बल्कि इस घटना को भूल जाने को कहा था। इसलिए इस बात से सबक लेकर भाजपा को अपने शब्द वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक