कर्नाटक (Karnataka) के बेल्लारी (Ballari) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कंपनी गेट के सामने जादू-टोना करने चीजें रखा देख कंपनी के कर्मचारी चकित रह गए. गेट के सामने काली गुड़िया, बड़ा कद्दू, नारियल, 8 नींबू और केसर और उनके ऊपर लाल सिंदूर पड़ा हुआ था. हालांकि ये काला जादू (Black Magic) किसने किया इसकी जानकारी सामने नहीं आई. अंदेशा जताया जा रहा है कि कंपनी से निकाले जाने वाले कोई कर्मचारी इसके पीछे हो सकता है.

पीएम मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की ‘डुबकी’, राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़, और अमित शाह के भी Maha Kumbh में स्नान की आई तारीख, इस दिन जाएंगे प्रयागराज

मिली जानकारी के अनुसार बेल्लारी शहर के KMF कंपनी घाटे में चल रही है, जिस वजह से 50 लोगों को ऑफिस से निकालने के लिए शार्टलिस्ट किया गया है.

jharkhand Road Accident: ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंदा, एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा

दरअसल ये घटना कर्नाटक मिल्क फेडरेशन ऑफिस के सामने की है, ये जादू-टोना एक छोटी मशीन के चारों ओर धागा लपेटकर, नारियल में ताबीज की थैली बांधकर, एक गुड़िया रखकर और दूसरे ढक्कन पर कुछ लिखकर किया गया. हर सामान पर सिंदूर डाला गया है. कद्दू के साथ नींबू में भी कीलें ठोंकी गई हैं. इसे देखकर खुद कर्मचारियों के भी होश उड़ गए.

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के हमलावर शहजाद की भारत में एंट्री का आया रूट मैप, नदी पार कर मेघालय में घुसा, बंगाल में रुका फिर आया मुंबई

चौंकाने वाली बात तो ये है कि जहां ये सब किया गया है. उसके आस-पास कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इन्हीं सीसीटीवी कैमरों और साथ ही सुरक्षा गार्डों की निगरानी के बीच इस जादू-टोना की घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन न सीसीटीवी कैमरे में जादू-टोना करने वाला दिखाई और न ही गार्ड को कोई नजर आया.

हत्यारिन बीवी: पहली पत्नी के साथ ज्यादा रहता था पति, नाराज दूसरी पत्नी ने भाईयों के साथ मिलकर धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

घाटे में चल रही कंपनी

केएमएफ के डायरेक्टर प्रभु शंकर ने आरोप लगाया कि स्टाफ ने नाराजगी के कारण ऐसा किया. बेल्लारी में KMF से चार जिलों से संबंधित हैं. इसके अलावा दूसरी ओर राजनीतिक लाभ के लिए जादू-टोना किए जाने के भी आरोप लगाए गए है. बता दें कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन घाटे में चल रहा है. इस वजह से लागत में कटौती के लिए KMF ने 50 कर्मचारियों को शॉर्टलिस्ट किया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m