
Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक सनकी युवक ने टेलीकॉम कंपनी के दफ्तर में जमकर हंगामा कर दिया. वह अपनी गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स मांगने वहां पहुंचा था, जब कंपनी के कर्मचारियों ने डिटेल्स देने से इनकार कर दिया, तो युवक ने कुल्हाड़ी निकाल ली और ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
ऑफिस में की तोड़फोड़
घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड स्थित एक टेलीकॉम कंपनी के दफ्तर की है. युवक को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और से बात कर रही है. इसी शक में वह कॉल डिटेल्स मांगने ऑफिस पहुंच गया, जब कर्मचारियों ने गोपनीयता और नियमों का हवाला देकर डिटेल्स देने से मना कर दिया, तो युवक ने गुस्से में आकर ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हाथ में कुल्हाड़ी लिए युवक को देख वहां अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान उसने महिला कर्मचारियों से बदसलूकी भी की.
जांच में जुटी पुलिस
हंगामे के बाद स्थानीय लोग और आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और किसी तरह युवक को काबू में किया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया. वहीं, मिठनपुरा थाना के एसएचओ राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि आरोपी युवक सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु नगर का रहने वाला है और बीटेक की पढ़ाई कर चुका है. घटनास्थल से एक कुल्हाड़ी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और टेलीकॉम कंपनी से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Job News: BSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, तुरंत कर लें अप्लाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें