लुधियाना. मां से नाराज होकर घर से निकली 17 वर्षीय 12वीं की छात्रा की रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई. मृतका का नाम रिमझिम है, बह ईडब्ल्यूएस कालोनी को रहने वाली है. थाना जीआरपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.
मृतका रिमझिम के पिता रतिपाल ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं. रिमझिम सबसे छोटी थी. शनिवार को रिमझिम का मामा घर में आया था. इस दौरान रिमझिम ने मामा से कुछ मजाक किया. इस पर गुस्से में आकर मां ने डांटा और उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद नाराज होकर रिमझिम घर से चली गई.
परिवार वालो ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला. उसे ढूंढने के लिए परिवार वाले स्टेशन पर आए. यहां पता चला कि मालगाड़ी की चपेट में आकर एक किशोरी की मौत हुई है. परिवार वालों ने देखा तो रिमझिम का शव पड़ा था. जी.आर.पी. के मुलाजिमों का कहना है कि मामले की जांच जारी है.
- रेलवे स्टेशन पर युवक का हंगामा: टिकट काउंटर में की तोड़फोड़, कर्मचारियों ने बाथरूम में छिपकर बचाई जान
- केके रेल मार्ग का दोहरीकरण, कैंसल की गई यात्री ट्रेनें…
- ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे…’ भक्ति में डूबा साय मंत्रिमंडल, सीएम विष्णुदेव ने गाया भजन
- PNB MSME आउटरीच कार्यक्रम 2025 का रायपुर में भव्य आयोजन …
- सहरसा में PG की छात्रा ने की खुदकुशी, बंद कमरे में फंदे के सहारे लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस