अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश अब मंदिर और भगवान को प्रतिमा को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला हनुमान की प्रतिमा को खंडित करने का है। असामाजिक तत्वों ने हनुमान की प्रतिमा को खंडित कर दी है।

घटना हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र की है। ग्राम आमासेल के पास प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर से खंडित कर दिया गया। सुबह सुबह पूजा करने मंदिर पहुंचे ग्रामीणों ने हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसडीओपी, तहसीलदार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के ग्रामीणों से पूछताछ की। हिंदू संगठनों का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में इस तरह की हरकत न हो पाए।

MP के नौनिहाल पढ़ेंगे श्रीराम और श्रीकृष्ण के चरित्र: शिक्षा मंत्री बोले- स्कूली पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिल

पटवारी और आरआई को बंधक बनाकर जमकर पिटाईः वीडियो वायरल, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m