राजनांदगाव। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवरदास आज अपने पैतृक गांव राजनांदगांव जिले के बोईरडीह पहुंचे. पैतृक गांव पहुंचते ही रघुवरदास बेहद ही भावुक हो गए और उनकी आंखे छलक पड़ी. रघुवरदास के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह और सांसद अभिषेक सिंह भी मौजूद थे.
अपने पैतृक निवास ग्राम बोईरडीह पहुंचकर रघुवरदास सबसे पहले अपने घर गए जहां घर के आंगन मे बैठकर परिजनों से मुलाकात किए और घर के कुएं के अंदर झांक कर उन्होंने देखा और छत्तीसगढ़ी में कहा कि कुआं सुखा गे हे. कुआं देखने के बाद व ब्यारा को देखकर मंच पर पहुंचे जहां रघुवरदास को देखकर ग्रामीण काफी खुश हुए.
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मंच से लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम बोईरडीह का पानी और मिट्टी इतनी अच्छी है कि यहां के रहने वाले एक किसान का बेटा दूसरे राज्य का मुख्यमंत्री बना है. ये बोईरडीह नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है, मुख्यमंत्री ने झारखंड के सीएम रघुवर दास के नाम पर बोरईडीह में 15 लाख रुपए की लागत से रघुवीर भवन बनाने की घोषणा की है.
वहीं अपने परिजनों और पैतृक गांव पहुंचे रघुवरदास भावुक होकर रो पड़े, पुराने दिन याद करता हुए उन्होंने कहा कि मेरा परिवार गरीबी और हलात से मजबूर होकर गांव छोडकर टाटानगर मे काम करने निकला था लेकिन समय-समय पर अपने माँ के साथ गांव के खेती करने पहुंचा करता था. मुझे अपने परिजनो से मिलकर बहुत खुशी मिली और अगली बार गांव आऊंगा तो एक दिन गांव में और छुरिया में रूकुंगा.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XUBW4SMXirM[/embedyt]