नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन इन दिनों भारत की यात्रा पर हैं. अपने प्रवास के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ हुई बैठक में कोरियाई विदेश मंत्री ने हिन्दी में कही गई बात ‘मुझे इंडिया में आकर आपसे मिलकर बहुत खुशी हो रही है.’ सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी बात की शुरुआत बौद्ध धर्म के जरिए भारत और दक्षिण कोरिया की सांस्कृतिक संबद्धता को इंगित करते हुए की. इसके पहले दो दिन के प्रवास पर दिल्ली में पहुंचने पर कोरियाई विदेश मंत्री ने मीडिया से चर्चा में अपना परिचय हिन्दी में देते हुए बताया कि मैंने 27 साल पहले भारत का दौरा किया था, वह मेरी पहली भारत यात्रा थी. मैं हमेशा उनकी (महात्मा गांधी) सत्याग्रह की महान भावना को संजोता हूं.

कोरिया में फेमस है नाटू-नाटू डांस

कोरियाई विदेश मंत्री पार्क जिन ने बॉलीवुड फिल्मों के प्रति अपनी पसंद का इजहार करते हुए कहा कि भारत की फिल्मों में 3 ईडियट्स, चेन्नई एक्सप्रेस और आरआरआर उनकी फेवरेट फिल्मों में शामिल है. उन्होंने आरआरआर के गाने नाटू-नाटू का जिक्र करते हुए कहा कि कोरिया में नाटू-नाटू गाने का डांस बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. मैंने खुद भी वो फिल्म देखी है और मुझे वो बहुत पसंद आई. फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प है. मुझे ऐसा लगता है कि भारत के लोगों और भारतीय इतिहास के लिए वो लाजवाब कहानी है. 

कोरियन एंबेसी स्टाफ के नाटू-नाटू डांस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि दूतावास में इस गाने और फिल्म को भरपूर प्यार मिला. दूतावास के स्टाफ ने अपने देश की म्यूजिक, सिंगिंग और डांस से भारत के लोगों का परिचय कराया.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –