एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में लेटेस्ट एपिसोड तान्या मित्तल (Tanya Mittal) और कुनिका सदानंद (Kunika) के रिश्ते में खटास आ गई है. दोनों के बीच तीखी लड़ाई हो गई है. वहीं, अब पर्सनल कमेंट करने पर एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) कुनिका पर भड़कती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इसे लेकर एक पोस्ट शेयर कर किया है.

गौहर खान ने कहा- ये दोहरा मापदंड है
बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा- ‘खुद के मां होने की दुहाई देना, बाहर की बात मत करो और बाकी सब. वास्तव में किसी और की मां पर इतनी आसानी से बातें कहना, चौंकाने वाला है. ये दोहरा मापदंड है. बिग बॉस 19 उम्मीद है कि 61 साल की उम्र आपको अभी भी आलोचनाओं के योग्य बनाती है. वही करो, जो आप ऑफर कर सकते हैं, वर्ना ना करो.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
कुनिका ने तान्या की मां परवरिश पर की थी टिप्पणी
मालूम हो कि पिछले एपिसोड में कुनिका सदानंद (Kunika) ने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की परवरिश पर सवाल उठाया था और कहा था कि तान्या की मां ने उन्हें कुछ नहीं सिखाया. इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें इस वीडियो में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) भिंडी काटती दिख रही हैं, उन्हें एक कीड़ा दिखता है, वह कहती हैं, ‘पहली बार भिंडी का कीड़ा देखा है.’ इसके बाद तुरंत कुनिका सदानंद (Kunika) कहती हैं कि किचेन में काम करोगी तो और भी कई बातें जान जाओगी.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunika) के इतना कहते ही तान्या मित्तल (Tanya Mittal) नाराज हो जाती हैं और कहती हैं कि आपका फेमिनिज्म किचेन से ही क्यों शुरू होता है. फिर दोनों के बीच कई बातों को लेकर बहस होने लगती है. तभी तान्या कहती है कि कुनिका अक्सर उनकी परवरिश पर सवाल करती हैं. आखिर में वह कहती हैं, ‘नॉमिनेशन का दिन आने तो तबियत से बताती हूं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक