मरवाही- मरवाही में होने वाले उपचुनाव के लिये नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है और प्रशासनिक अमला आदर्श आचार संहिता लागू कराने के लिये पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम पूरे विधानसभा क्षेत्र में तैनात की गई है.जगह-जगह पर नाकेबंदी की गई है और प्रशासनिक अमले के द्वारा गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है.आज प्रशासनिक अमले द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री और नवगठित जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का वाहन भी जांच के लिये रोक लिया गया. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों को लगा कि मंत्री के गाड़ी को रोकने वालों की तो अब खैर नहीं.
लेकिन उस समय लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा,जब चेकिंग के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जांच कर रहे प्रशासनिक अमले को पूरी तरह सहयोग किया. एक आम आदमी की तरह मंत्री जयसिंह अग्रवाल चेकिंग के दौरान गाड़ी से उतरकर प्रशासनिक अमले के सामने खड़े हुए और उन्होंने जांच टीम को अपने वाहन के संबंध में सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराई, जिसे बाकायदा रजिस्टर में दर्ज किया गया.मंत्री ने प्रशासनिक अमले की सक्रियता की तारीफ की और कहा कि पूरा प्रशासन मरवाही उपचुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिये प्रतिबद्ध है.उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वो एक जिम्मेदार नागरिक की तरह प्रशासन का सहयोग कर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें और नया जिला बनने के बाद होने जा रहे पहले चुुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.
गौरतलब है कि 3 नवंबर को मरवाही विधानसभा के उपचुनाव के लिये वोट डाले जायेंगे और 10 नवंबर को मतगणना का कार्य सम्पन्न किया जायेगा. कोरोना काल में चुनाव की घोषणा होते ही यहां राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई है और सत्ताधारी दल कांग्रेस के अलावा भाजपा और जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर अपनी अपनी तैयारियां तेज कर दी है.