हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में आयोजित क्षेत्रीय कर्मचारी राज्य बीमा की रीजनल बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। मंत्री पटेल बैठक के दौरान सही तरीके से डॉक्यूमेंट न देने पर भड़क गए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “क्या मज़ाक लगा रखा है बैठक में, तमाशा बना रखा है। हम भी भारत सरकार से आए हैं, हमको ज्ञान मत बताओ। अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए।” यह पहली बार था जब मंत्री प्रहलाद पटेल इस रीजनल बैठक में शामिल हुए थे।

जातिगत गणना पर कैबिनेट मंत्री का बयान

संसद में जातिगत गणना पर बहस के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा, “जो क्षेत्रीय पार्टियां हैं, वे जाति आधारित बातें करके अपने अस्तित्व को बनाए रखती हैं। जातिगत जनगणना की बात भी उन्होंने ही की है। जब संविधान इसकी इजाजत नहीं देता, तो देखने के लिए कुछ और करने के लिए कुछ और है। वे लोग जो जातिगत जनगणना की बात करते हैं और जाति आधारित और परिवार आधारित पार्टी चलाते हैं, ऐसे लोगों को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।”

सनातन की राह में बॉलीवुड सबसे बड़ी बाधाः IAS नियाज ने “वॉर ऑफ कलियुग” में सनातन धर्म का मुद्दा उठाया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m