नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा रहे. इस समारोह के दौरान तमाम भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की चर्चा रही.

पहली पंक्ति में बैठे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ठीक पीछे विष्णुदेव साय बैठे थे. मुख्यमंत्रियों की कतार में उनका स्थान पहला था. इस दौरान प्रधानमंत्री जब मंच पर आए तब तमाम नेताओं ने उनका अभिवादन किया. प्रधानमंत्री ने उन सभी का अभिवादन स्वीकारा, लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की मौजूदगी देखते मोदी वहां ठहर गए. करीब डेढ़ दो मिनट तक प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्री साय से बातचीत होती रही. इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री साय का कुशलक्षेम पूछा और राज्य में चल रही योजनाओं की प्रगति की सराहना की.

बता दें कि विष्णुदेव साय मोदी पार्ट वन में बतौर केंद्रीय राज्य मंत्री काम कर चुके हैं. वह भाजपा हाईकमान के भरोसेमंद माने जाते हैं.

देखें वीडियो –