बिलासपुर। नशे में धुत्त लोग सड़क पर घुमकर लोगों को परेशान करते हैं तो उन्हें रोकने की ज़िम्मेदारी पुलिस की होती है लेकिन जब पुलिस वाला ही शराब पी ले तो उसे कौन रोके. ये सवाल जिला स्पताल कर्मियों के सामने आ खड़ा हुआ जब कैदियों का इलाज कराने पुलिस वाले पहुंचे.
अस्पताल में करीब 25 कैदियों को इलाज के लिए लाया गया था इसमें से आधे से ज़्यादा शराब के नशे में धुत्त थे. डॉक्टरों का कहना कि शराब पी रखे पुलिस वालों ने स्टाफ के साथ अभद्रता की.
डॉक्टरों के मुताबिक उन्होंने पुलिस वालों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत्त आरक्षकों उनकी एक न सुनी और उनके साथ विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि आरक्षकों ने डॉक्टर व स्टॉफ के साथ धक्का-मुक्की करना शुरु कर दिया.
इसके बाद शराबी पुलिस वाले मीडियाकर्मियों से भिड़ गए. शराब में धुत पुलिस कर्मियों की विडियो बनाने लगे तो उनसे भी अभद्रता करने से नहीं चुके. एक आरक्षक अगंद प्रसाद काफी देर से जेल परिसर में घूमता रहा. क्योकि शराब के नशे में धुत होने के कारण पैर थम नहीं रहे थे. विडियो बनते देख कैमरे के सामने आ खड़े हुआ और ड्रामा करते हुए आगे और पीछे घुमघुम कर ड्रामा करने लगा.
और कहा— जा कर बिलासपुर एसपी मयंक श्रीवास्तव को दिखा देना. मैं डरता हूँ क्या? कुछ गलत नहीं कर रहा हूँ. मैंने शराब पी रखी है और मैं नशे में हूँ.
देखिए शराबी पुलिस वाले का वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=P5CvwgWF2sY[/embedyt]