मुंबई। लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ का गाना ‘मोनिका’ इन दिनों सोशल मीडिया और म्यूज़िक चार्ट्स पर छाया हुआ है. पूजा हेगड़े पर फिल्माए गए इस गाने को इटली की मशहूर एक्ट्रेस मोनिका बेलुची को डेडिकेट किया गया है. खास बात यह है कि खुद मोनिका बेलुची ने यह गाना देख लिया है और उन्हें यह बेहद पसंद भी आया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब पूजा हेगड़े को यह बात पता चली, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा- “अरे, सच में? यह मेरे लिए अब तक की सबसे बड़ी तारीफ है.”

पूजा हेगड़े ने आगे कहा कि वह हमेशा से मोनिका बेलुची की बहुत बड़ी फैन रही हैं. उन्होंने बताया- “मैं हमेशा से मोनिका बेलुची को पसंद करती आई हूं. उनका स्टाइल और अंदाज़ बेहद यूनिक है, इसलिए यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मुझे खुशी है कि उन्हें यह गाना पसंद आया.”

पूजा ने उन फैन्स का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने लगातार मोनिका बेलुची के इंस्टाग्राम पर कमेंट करके उन्हें यह गाना देखने की रिक्वेस्ट की थी. पूजा के अनुसार- “मुझे लगता है कि बहुत सारे तमिल फैन्स उनके इंस्टाग्राम पर कमेंट कर रहे थे और कह रहे थे- ‘प्लीज़ कुली का गाना देखिए.’”

अभिनेत्री ने यह भी बताया कि डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने उन्हें साफ कहा था कि इस गाने को फिल्म में कमर्शियल वैल्यू बढ़ाने के लिए शामिल किया गया है. इस पर पूजा ने कहा- “जब उनके जैसा डायरेक्टर मुझ पर भरोसा जताता है, तो यह मेरे लिए बहुत रोमांचक होता है.