जालोर. जसवंतपुरा स्थित पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी आज प्रिंसिपल विक्रम सिंह के एपीओ (आदेशित स्थानांतरण) के विरोध में प्रदर्शन पर उतर आए. इस विरोध के दौरान सुबह से खाना न खाने और पानी न पीने के चलते तीन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छात्रों की मुख्य मांग यह है कि प्रिंसिपल विक्रम सिंह को फिर से इसी स्कूल में पोस्टेड किया जाए. इस प्रदर्शन के समर्थन में जसवंतपुरा के व्यापारियों ने भी अपने बाजारों को बंद रखा.

प्रशासन ने छात्रों से की बात, लेकिन मांग वही रही
धरना स्थल पर जसवंतपुरा के एसडीएम रामलाल मीणा, तहसीलदार नीरज कुमारी और थानाधिकारी गुमानसिंह भाटी छात्र-छात्राओं से बात कर रहे थे, लेकिन छात्रों का कहना था कि वे केवल जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता करना चाहते हैं.

एपीओ के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
3 मार्च को, जसवंतपुरा के पीएम श्री राजकीय विद्यालय के प्राचार्य विक्रम सिंह को राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में एपीओ (अतिरिक्त पदस्थापन आदेश) दिया गया था. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया, और स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़कर धरना दिया. इस धरने में ग्रामीण भी शामिल हो गए.

एकलव्य छात्रावास के खिलाफ था प्रिंसिपल का विरोध
जालोर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे के मुताबिक, जसवंतपुरा में लगभग 5 एकड़ भूमि पर एकलव्य छात्रावास की स्थापना की योजना थी, जिसका प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने विरोध किया था. इस विरोध के चलते शिक्षा विभाग ने एपीओ की कार्रवाई की थी. विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद एडीएम राजेश मेवाड़ा को मौके पर भेजा गया है, जो छात्रों को समझाने का प्रयास करेंगे.

वर्तमान में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन जारी है, और उनकी प्रमुख मांग यह है कि प्रिंसिपल विक्रम सिंह को वापस उनके पद पर नियुक्त किया जाए.