स्पोर्ट्स डेस्क- 21 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत इन दिनों  क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले बल्लेबाज हैं, रिषभ पंत ने पिछले कुछ समय में जिस तरह का खेल दिखाया है वो काबिले तारीफ रहा है. रिषभ पंत की बल्लेबाजी देखकर हर कोई उनकी बल्लेबाजी स्टाइल, फियरलेस बल्लेबाजी का दीवाना है.

रिषभ पंत ने अभी हाल ही में टीम इंडिया से खेलते हुए पहले इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाया, फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में शतक जमाया. और अब रिषभ पंत को अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी घरेलू सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने सेकेंड विकेटकीपर के तौर पर सेलेक्ट कर उन्हें और सुर्खियों में ला दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में शामिल होने के बाद इस साल होने वाले वर्ल्ड कप टीम में उनके सेलेक्ट होने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है.

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में रिषभ पंत अपनी बल्लेबाजी को लेकर तो सुर्खियों में रहे ही साथ ही स्लेजिंग को लेकर भी चर्चा में रहे. और अब अपनी इस स्लेजिंग के बारे में रिषभ पंत ने खुलकर कहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए स्लेजिंग के बारे में रिषभ पंत का कहना है कि ये सिर्फ कठिन और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का हिस्सा है, मैंने कभी किसी के लिए अपशब्दों का या आपत्तिजनक बातों का जिक्र नहीं किया, मैं ऐसा कुछ भी नहीं कर रहा था जिससे मैं किसी दिक्कत में पड़ूं, आप विकेट के पीछे से ऐसी बातें करते हैं क्योंकि आप सामने वाले बल्लेबाज का ध्यान भंग करना चाहते हैं, ये काफी अच्छा था.

आईपीएल को लेकर बोले पंत

आईपीएल के नए सीजन के लिए भी अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, धीरे-धीरे खिलाड़ी आईपीएल की तैयारी में भी जुट रहे हैं, आईपीएल के इस सीजन में रिषभ पंत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलेंगे, जिसको लेकर पंत ने कहा कि वो पूरी तरह से तैयार हैं, इस बार पूरा स्पोर्टिंग स्टाफ बदला है, और हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ ट्रॉफी जीतनी है.