रायपुर. शिक्षाकर्मी नेताओं ने कहा है कि पहले दिन यानि 3 अप्रैल को 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के मूल्याकंन कार्य का बहिष्कार करेंगे. बुधवार से शिक्षाकर्मी काली पट्टी बांध कर मूल्याकंन करेंगे.
शिक्षाकर्मियों के इस फैसले का असर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ रहे 6 लाख 72 हज़ार छात्रों पर पड़ेगा. कॉपियों को चेक करने में 32 हज़ार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. बताया जा रहा है कि मूल्यांकन कार्य में लगे कुल शिक्षकों में से 23 हज़ार शिक्षाकर्मी हैं.
शिक्षाकर्मी नेताओं की मुख्यमंत्री के साथ बैठक असफल साबित हुई. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से नेताओं की बैठक होनी थी. ये बैठक अब तीन-चार दिन के बाद होगी.