Lok Sabha Election 2024. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देवरिया के बेल्थरारोड स्थित जीएमएएम इंटर कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि जब किसी का आत्मविश्वास लड़खड़ाता है तो उनकी जुबान भी लड़खड़ा जाती है. ये इसी लिए बोल रहे हैं क्योंकि जनता उनका साथ नहीं दे रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम से हवा चली थी. सातवें चरण में ज्यादा उत्साह से इंडी गठबंधन तेजी से आगे बढ़ रहा है. जो 400 का नारा दे रहे थे, वह 400 से हार कर जाएंगे. जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इस गुस्से का सामना भाजपा नहीं कर पाएगी. झूठे वादे करने वाले छठे चरण में 400 से हार रहे हैं. 140 सीटें जीतने जा रहे हैं. देश की जनता 140 पर इन्हें समेट देगी. अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों से झूठ बोल कर सत्ता हथियाने वाली भाजपा किसानों को उनके उपज का लाभकारी मूल्य भी नहीं दिलवा सकी. खाद में चोरी की गई. जिस तरह से बडे़- बडे़ उद्योगपति भारत छोड़ कर चले गए उसी तरह से नैनो यूरिया वाले भी देश छोड़ कर चले जाएंगे. इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ होगा. किसानों की एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में जनता ने किया बंपर वोट, होगा बड़ा बदलाव – अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में 10 से ज्यादा पेपर लीक हुए हैं. गरीबों पर भाजपा की सरकार बुलडोजर चलवा देती है, लेकिन पेपर लीक करने वालों पर बुलडोजर नहीं चला. जो नौजवान नौकरी के लिए तैयारी करते थे, इस सरकार ने चार साल की अग्निवीर की व्यवस्था कर नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया. इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर व्यवस्था को समाप्त कर स्थायी नौकरी दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक