पंजाब के किसान ने स्टबल बर्निंग क्लस्टर अफसर और पब्बीयां सर्कल के खेतीबाड़ी विस्तार अफसर अमनदीप सिंह पर हमला करके उनके मुंह पर गर्म चाय फेंक दी। तैश में आए किसान ने अमनदीप की पगड़ी उछाल दी और उनके साथ मारपीट भी की।
लुधियाना के मुल्लांपुर दाखा निवासी अमनदीप सिंह जगरांव ब्लॉक के खेतीबाड़ी एवं किसान भलाई विभाग में अफसर हैं और स्टबल बर्निंग के खिलाफ विशेष ड्यूटी पर तैनात हैं। आरोपी किसान की पहचान अमरजीत सिंह पुत्र बचित्तर सिंह के तौर पर हुई है।
अमनदीप सिंह पराली जलने की शिकायत मिलने के बाद जस्सोवाल गांव जा रहे थे। बीच रास्ते में अपनी कंबाइन लगा यातायात ठप करके खडे़ आरोपी अमरजीत सिंह को जब पता चला कि अमनदीप सिंह अपनी टीम के साथ पराली जलने की शिकायत पर कार्रवाई करने जस्सोवाल गांव जा रहे हैं तो वो आगबबूला हो गया। अमरजीत सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें पराली जलने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सबक सिखाकर भेजूंगा।
थाना सुधार के प्रभारी गुरदीप सिंह ने बताया कि अमरजीत सिंह के खिलाफ सरकारी अधिकारी को सार्वजनिक रास्ते में घेर कर मारपीट करने, सरकारी काम में बाधा डालने और धार्मिक चिन्ह की बेअदबी करने समेत विभिन्न आपराधिक धारा में केस दर्ज किया गया है। अमरजीत सिंह घर से फरार हो गया है। जांच अधिकारी सुखदेव सिंह पुलिस पार्टी के साथ उसकी तलाश में दबिश दे रहे हैं, उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस को दी शिकायत में अफसर अमनदीप सिंह ने कहा कि जस्सोवाल गांव में पराली जलने की शिकायत मिलने पर वे ब्लॉक जगरांव के खेतीबाड़ी अफसर जगतिंदर सिंह सिद्धू के साथ कार्रवाई करने के लिए लोकेशन पर जा रहे थे। अमरजीत सिंह धान की फसल की कटाई के लिए कंबाइन लेकर बीच रास्ते में यातायात ठप करके खड़ा था। बकौल अमनदीप सिंह, उन्होंने किसान अमरजीत सिंह को बताया कि वो सरकारी अफसर हैं और जस्सोवाल गांव में पराली जलने की शिकायत पर कार्रवाई करने सरकारी काम से जा रहे हैं। ये बातें सुनकर अमरजीत सिंह आगबबूला हो गया और गाली गलाैच करने लगा। अमरजीत सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें अभी भेजता हूं पराली जलने की कार्रवाई करने। अमरजीत सिंह के हाथ में गर्म चाय का गिलास था, धक्का-मुक्की और मारपीट करते हुए अमरजीत ने गर्म चाय मुंह पर फेंक मारी। चाय बहुत ज्यादा गर्म होने के कारण वो तड़पने लगे तो अमरजीत ने उनकी पगड़ी भी उछाल दी। अमरजीत ने कंबाइन को भी रास्ते से हटाने से साफ इंकार कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास खेतों से किसान, अन्य लोग और राहगीर भी वहां इकठ्ठा हो गए और किसी तरह कंबाइन को रास्ते से हटा यातायात बहाल करवाया। अमनदीप सिंह को साथी अफसर ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया और थाना सुधार में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
- बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु की मौत, दिल की बीमारी से जूझ रहा था मृतक, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार
- यूपी के तीर्थस्थलों ने बढ़ाया प्रदेश की अर्थव्यवस्था का ग्राफ, PM मोदी बोले- काशी की गति और ऊर्जा बनाए रखनी है
- PMT फर्जीवाड़ा: PG कर रहे आरोपी डॉ मोहम्मद जावेद को 5 साल की सजा, विशेष न्यायालय ने सुनाई सजा
- दिल्ली में सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव, बढ़ते प्रदूषण और सर्दियों को देखते हुए CM रेखा गुप्ता ने लिया फैसला
- Business Leader : प्लास्टिक इंडस्ट्री के बेताज बादशाह सतीश थौरानी, जानिए छोटी किराना दुकान से राष्ट्रीय ब्रांड तक का कैसा रहा सफर

