स्पोर्ट्स डेस्क- अभी हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, उसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर गई, और अब ऑस्ट्रेलिया इसी महीने से इंडिया दौरे पर आ रही है, जहां ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम के साथ 5 वनडे और 2 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कब का हो चुका है। और अब इंडिया टीम का ऐलान होना बाकी है।

खबर के मुताबिक 15 फरवरी को भारतीय टीम के सेलेक्टर्स की मींटिंग हो सकती है, और 15 फरवरी को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो सकता है।

रोहित को मिल सकता है आराम

जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के 3 वनडे मैच के बाद विराट कोहली को आराम दिया गया था, और रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे थे, कुछ ऐसे ही रोहित शर्मा को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आराम दिया जा सकता है, ऐसा सूत्रों के हवाले से खबर निलकर आ रही है, इसके अलावा सेलेक्टर्स आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए कुछ और खिलाड़ियों को भी आजमा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर के क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया था।

24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज

टीम इंडिया का आगामी मिशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घऱेलू सीरीज है, जिसकी शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम 5 वनडे मैच की सीरीज तो खेलेगी ही साथ ही 2 मैच की टी-20 सीरीज भी खेलेगी, और ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा 13 मार्च तक चलेगा।