जशपुर. पत्थलगांव स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास विफल हो जाने के बाद बदमाशों ने वहां आग लगा दी. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम और अन्य लोगों ने जब यहां आग की लपटें और धुंआ उठता देखा. जिसका सूचना दमकल को दी गई. इससे समय रहते फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
इस बैंक में पहले भी सेंधमारी कर लाखों रुपये चोरी होने की घटना हो चुकी है. उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप ने बताया कि रविवार तड़के पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को बैंक के अंदर से आग की लपटें और धुंआ उठता दिखाई दिया था. जिसके बाद तत्काल दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया.
एएसपी ने बताया कि बदमाशों ने फिर से सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया है. लेकिन नगद रकम ले जा पाने में विफलता की बात सामने आ रही है. पुलिस ने बैंक अधिकारियों के साथ जांच शुरू कर दी है. जिसमें चौकीदार की अनुपस्थिति की बात भी सामने आई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें