कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा(Alka Lamba) शनिवार को राजधानी दिल्ली स्थित राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं। जानकारी के मुताबिक, निषेधाज्ञा उल्लंघन से जुड़े एक मामले में अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके बाद लांबा ने कोर्ट में सरेंडर किया और जमानत ले ली। अलका लांबा पूर्व में चांदनी चौक से विधायक रह चुकी हैं और लंबे समय से दिल्ली की सक्रिय राजनीति से जुड़ी रही हैं।

अदालत ने निषेधाज्ञा उल्लंघन से जुड़े एक मामले में दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए उन्हें समन जारी किया था। कई बार समन भेजे जाने के बावजूद लांबा अदालत में हाजिर नहीं हुईं, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया था। वारंट जारी होने के बाद लांबा ने शनिवार को कोर्ट में पेश होकर जमानत हासिल कर ली। जमानत से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि उनके खिलाफ वॉरंट जारी हुआ है और साथ ही उन्होंने खुद को सोनम वांगचुक के साथ रखने की गुजारिश भी की थी।

‘बुलडोजर एक वो भाषा है…’; CJI गवई की ‘भारत कानून के शासन से चलता है बुलडोजर’ वाली टिप्पणी पर BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दी प्रतिक्रिया

निषेधाज्ञा उल्लंघन से जुड़े इस मामले में कोर्ट ने पहले उन्हें कई बार समन जारी किया था, लेकिन लांबा दो मौकों पर पेशी से छूट मांग चुकी थीं और बाकी बार अदालत में पेश नहीं हुईं। इसके बाद अदालत ने 24 सितंबर को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया था।

शनिवार को वह अदालत में पेश हुईं, जहां अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) वैभव चौरसिया की कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। अदालत ने अभियोजन पक्ष को आरोपपत्र की एक प्रति अलका लांबा को देने का निर्देश दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी, जब आरोपों पर दलीलें सुनी जाएंगी।

दिल्ली में घर या जमीन खरीदना होगा महंगा, सरकार ने सर्किल रेट संशोधन पर लोगों से मांगे सुझाव

दरअसल, साल 2024 में आम चुनाव से पहले महिला आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर एक विरोध प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन होने पर संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में अलका लांबा के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।

लांबा ने कहा था- प्लीज वांगचुक जी के साथ रखना

इस बीच, कोर्ट में पेश होने से पहले अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा— “मेरे खिलाफ वॉरंट जारी हुआ है, प्लीज़ सोनम वांगचुक जी के साथ ही रखना, बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। संघर्ष जारी रहेगा… लड़ेंगे और जीतेंगे।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक