रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल 20 दिवसीय विदेश दौरे के बाद आज राजधानी रायपुर लौटे. एयरपोर्ट में गौरीशंकर अग्रवाल का आज भव्य स्वागत हुआ. सैकड़ों की संख्या में कसडोल से कार्यकर्ता पहुँचे थे. आम तौर पर नेताओं, मंत्रियों के स्वगात में छत्तीसगढ़ की कई लोक गीत-संगीत और नृत्यों के साथ स्वागत होता है. लेकिन आज एयरपोर्ट में विधानसभा अध्यक्ष के लिए जसगीत बजा. कसडोल विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने अपने नेता का स्वागत मांदर-मंजीरा बजाकर और जसगीत गाकर किया.
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में हिस्सा लेने बंग्लादेश की राजधानी ढाका गए थे. वहां से वे दक्षिण आफ्रिका, यूके, कनाडा और अमेरिका की 20 दिवसीय यात्रा कर रायपुर लौटे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यात्रा के दौरान ढाका में एक नई संसदीय परंपरा देखने को मिला. इसके साथ ही अलग-अलग देशों में काफी कुछ जानने और सीखने को मिला. साथ यह भी पता चला कि भारतीय आज दुनिया भर में अपना डंका बजा रहे हैं. अमेरिका में आईटी सेक्टर में भारतीयों का दबदबा है. वहीं उन्होंने यह भी कहा का कई देशों में कानून काफी सख्त और अच्छा है. वहां के लोग कानून का पूरा पालन करते हैं.
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि तमाम देशों की यात्रा के बाद भी सबसे अच्छा हिंदुस्तान ही है. भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था सबसे मजबूत है. यहां जितनी खूबसूरती है किसी देश में नहीं है. इसलिए वे कहते हैं कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
ढाका लोकसभा में होता है पीएम आवर
विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि उन्हें ढाका लोकसभा की संसदीय परंपरा में ये बात पहुँच अच्छी लगी कि वहां पर एक घंटे का पीएम आवर होता. 1 घंटे का पूरा समय प्रधानमंत्री के लिए होता जिसमें कोई सदस्य उनसे सवाल-जवाब कर सकते हैं.