कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आज कलेक्टर सभागार में हुई जन सुनवाई में खेल की समस्याओं को लेकर कुछ बच्चे अपनी समस्या सुनाने पहुंचे थे. इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एक बच्चें को गोद में उठा लिया. जिसके बाद उन्हें ले जाकर अपनी कुर्सी पर बैठाकर बच्चे की समस्या को सुना.
इसे भी पढ़ेः MP उपचुनाव: BJP ने सूची फाइनल कर दिल्ली भेजी, कभी भी हो सकती है प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
दरअसल, बच्चे कलेक्टर के सामने अपनी समस्या सुनाने में सहम रहे थे. बच्चे कलेक्टर से खुल कर बात कर सके इस लिए एक छोटे बच्चे को कलेक्टर ने गोद में उठा लिया और अपनी कुर्सी पर बैठा कर उसे एक दिन के लिए कलेक्टर बना दिया. पास की कुर्सी पर बैठ कर बच्चों की समस्या को सुना.
इसे भी पढ़ेः नगर परिषद के कर्मचारी ने कुत्ते को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, FIR दर्ज
वहीं बच्चों ने कलेक्टर को बताया कि बीते दो सालों से कोरोना के चलते खेल विभाग द्वारा समर कैम्प का आयोजन नहीं हुआ है. इसके साथ ही उन्हें स्पोर्ट ड्रेस, जूते आदि का अभाव है. अगर उन्हें कोई मदद मिल जाए तो उनकी रुचि खेल की ओर बरकरार रहेगी.
इसे भी पढ़ेः कोरोना की तीसरी लहर पर MP को चेतावनी, ICMR ने 9 राज्यों में जारी किया अलर्ट
बता दें कि कलेक्टर ने सभी बच्चों की समस्या को सुना और भरपूर मदद करने का आश्वासन दिया. कलेक्टर ने कहा कि बचपन से भी आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत हो सकती है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक