रायपुर. दिल तो बच्चा है जी, जी हां यह कहावत रायपुर कलेक्टर पर बिलकुल सही बैठती है. क्योंकि रायपुर कलेक्टर ने जब सड़क पर बच्चों को पिटूल खेलता देखा तो वे खुद को भी खेलने से नहीं रोक सके. फिर उन्होंने हाथ में गेंद ली और पिट्ठुल तो फोड़ना शुरू कर दिया. उनके साथ निगम आयुक्त भी इस खेल में शामिल रहे.

यह नजारा एनआईटी के पास मेन रोड़ का है. जहां सेहतमंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के मध्यम से लोगो को अच्छी सेहत के लिए जागरूक किया जाता है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार की सुबह कलेक्टर ओ.पी. चौधरी और नगर निगम आयुक्त रजत बंसल भी पहुंचे थे. लेकिन इसी बीच उनकी नजर सड़क पर पिटूल खेल रहे बच्चे पर पड़ी. फिर क्या था कलेक्टर और निगम आयुक्त दोनों इन बच्चों की टोली के पास पहुंच गये. और बच्चे से गेंद मांगी और खुद ही पिटूल फोड़ना शुरू कर दिया. सबसे पहले कलेक्टर ने गेंद ली ओर पिटूल को फोड़ा.

कलेक्टर और आयुक्त को अपने बीच पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जो इन बच्चों के चेहरे पर साफ दिख रही थी. वही कलेक्टर और आयुक्त को भी इस खेल के दौरान अपने बचपन के दिन याद आ गये. यह नजारा देख आस पास के लोग भी वही रूक गये. कलेक्टर और आयुक्त ने काफी देर तक इस खेल का आनन्द लिया और बाद में जाते जाते बच्चों के साफ फोटो भी खिचाई.