न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। आम तौर पर आपने पुलिस को अपराधियों के पीछे दौड़ते हुए तो देखा ही होगा। कई बार अपराधियों को पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट जाते हैं। लेकिन शनिवार को अनूपपुर में एक अलग नजारा देखने को मिला। यहां किसी बदमाश या अपराधी ने नहीं, बल्कि एक गधे ने पुलिस के पसीने छुड़ा दिए। जी….हां, दरअसल खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह के सवर्ण महिलाओं पर दिए विवास्पद बयान के विरोध में महिला कांग्रेस (Mahila Congress), करणी सेना (Karni Sena) और सवर्ण समाज क्षत्रिय सेना (savarn samaaj kshatriy sena) ने नगर में प्रदर्शन किया।

https://youtu.be/5AGNJTSBgTI

इसे भी पढ़ेः BREAKING: करणी सेना ने मंत्री बिसाहूलाल को दिखाए काले कपड़े, जमकर नारेबाजी की, नागरिक आपूर्ति मंत्री के विवादित बयान पर बवाल जारी

प्रदर्शन में एक गधा लाया गया, जिसे जूते-चप्पलों की माला पहनाकर उसके सर पर मंत्री की तस्वीर चस्पा कर विरोध कर रहे थे। भीड़ और हंगामा के कारण गधा डर गया और बेकाबू होकर इधर-उधऱ भागने लगा। फिर क्या था पुलिस को इसे पकड़ने में न केवल पसीना छूट गया बल्कि लोगो के कौतूहल का विषय बना रहा।आम आदमी यह देख हैरान थी कि आखिरकार पुलिस गधे के पीछे क्यों भाग रही है। पुलिस भारी मशक्कत के बाद गधे को पकड़ पाई।

इसे भी पढ़ेः किसान सम्मेलन में पीएम की दाढ़ी पर फिर आया कमलनाथ का दिल, बोले- जितनी दाढ़ी कटवाई उतना ही पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, एक महीने के अंदर दूसरी बार दिया बयान

सवर्ण महिलाओं सहित सवर्ण समाज क्षत्रिय सेना, करनी सेना और महिला कांग्रेस ने सामूहिक समर्थन देकर सैकड़ों की संख्या में कैबिनेट मंत्री बिसाहुलाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने विशाल रैली निकाली। इसके बाद तहसील कार्यालय पहुंच तहसीलदार अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा।

इसे भी पढ़ेः वैक्सीन ने ली मासूम की जान! टीका लगाने के बाद 5 माह की बैगा बच्ची को आया बुखार, चंद घंटे में हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग ने किया इंकार

जानिए क्या है पूरा मामला 

दरअसल अनूपपुर में सर्वजन सुखाय सामाजिक संस्था (Sarvajan Sukhay Social Organization) ने नारी रत्न सम्मान (Nari Ratna Award) समारोह का आयोजन किया था। आयोजने में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Food and Civil Supplies Minister Bisahulal Singh)  शामिल हुए थे। कार्यक्रम में मंत्री महोदय महिलाओं के अधिकार की बात कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने विवादित बय़ान दे डाला। मंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े लोग और सवर्ण अपने घर की महिलाओं को समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने नहीं देते। बड़े-बड़े लोग अपने घर की महिलाओं को कैद करके रखते हैं। समानता लाना है तो उच्च जाति की महिलाओं को घर से खींचकर निकालो। तभी वो समानता से काम कर सकेंगी।