रायपुर। आपसी कटुता और दुश्मनी भुलाकर प्रेम व सद्भाव का संदेश देने वाले त्यौहार ईद में भी राजनीति के दो कट्टर विरोधी नेताओं के गिले शिकवे नहीं मिटे, गिला शिकवा ऐसा कि दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखना गवारा नहीं किया। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के संस्थापक अजीत जोगी और पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल की।
मौका था ईद का और जगह थी राजधानी का ईदगाह मैदान। सभी थे आस-पास लेकिन अगर दूरी थी तो वो दिलों की दरअसल ईद के मौके पर सोमवार की सुबह नमाजियों को मुबारकबाद देने सभी बड़े नेता मस्जिदों के बाहर नजर आए और मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी। राजधानी के ईदगाह मैदान में थोड़ी-थोड़ी दूरी में अजीत जोगी, भूपेश बघेल भी खड़े थे जो कि सभी को गले लगाकर उन्हें बधाई दे रहे थे।
दोनों के दिलों की दूरी आज भी पहले जैसी ही थी दोनों ने एक दूसरे को देखना तक गवारा नहीं समझा। हालांकि वहां जोगी कांग्रेस और कांग्रेस के अलावा भाजपा के नेता भी मौजदू थे। प्रेम व सद्भावना के इस पर्व में भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव की नजर जब अजीत जोगी पर पड़ी तो उनके कदम जोगी की तरफ मुड़ गए और वे अजीत जोगी के पास पहुंच कर उन्हें मुबारकबाद दी तो जोगी ने भी उन्हें गले से लगा लिया।
हालांकि ये कहा जाता है कि राजनीति में न कोई स्थाई दोस्त होता है और न ही कोई दुश्मन लेकिन यह कहावत हर बार की तरह इस बार भी जोगी और भूपेश को देखते हुए गलत नजर आई।