अजय गुप्ता. कोरिया. दो युवक जब अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के खर्चे से कंगाल हो गए तो कट्टे की नोंक पर माल लूटने की वारदातों को अंजाम देने लगे. दोनों युवकों ने गिरफ़्तारी के बाद ये बातें पुलिस को बताई हैं. आपको बता दें कि इस लूट गिरोह का पुलिस लंबे समय से पतासाजी कर रही थी. बीते दिन नई घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ पतासाजी की और 24 घंटे के भीतर पुलिस ने अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है.

आरोपियों से एअर गन पिस्टल, चाकू, गुप्ती और अन्य आपराधिक सामान जब्त कर लिया गया है. साथ ही इस लूट गिरोह से नगदी, मोबाइल और बाइक बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार आरोपियों से लगभग डेढ़ लाख रूपये का सामान बरामद किया गया है. आरोपियों ने मध्यप्रदेश में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. फ़िलहाल आरोपियों से विस्तृत तस्दीक की जा रही है.

बैकुंठपुर में शशि मिश्रा ने पर्स, मोबाइल, एटीएम कार्ड और नगदी रकम लूटने की रिपोर्ट लिखाई थी. मुख्तियार पारा के प्रताप सिंह ने भी 15 हजार रूपये की लूट की बीते दिनों एफआईआर लिखवाई थी. समान परिस्थिति में लूट की कई वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने कई जाँच टीम गठित कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर आज आरोपियों को सूरजपुर स्थित साईं लॉज से गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी साईं लॉज में नई वारदात को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है. पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी शिवा सिंह (20 वर्ष) और श्रीराज सिंह (20 वर्ष) दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के हैं. इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक दीपक पांडे, आरक्षक मुमताज खान, साइबर सेल आरक्षक पुष्कल सिन्हा, आरक्षक अरविंद कॉल, थाना बैकुंठपुर प्रभारी रविंद्र अनंत, सहायक उपनिरीक्षक जेडी कुशवाहा, उप निरीक्षक आर्यन पटेल, प्रधान आरक्षक शेषनारायण सिंह और अन्य जवानों की भूमिका रही.