![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक बेहद ही अजीब मामला सामने आया है. यहां न्याय के लिए अब बकरे भी थाने में पहुंचने लगे हैं. ताजा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाने का है. जहां दो पक्ष बकरा लेकर थाने पहुंचे गए. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरा पक्ष बकरे को लेकर मगरपारा स्थित मरिमाई मंदिर में बलि देने जा रहे थे.
इसे भी पढे़ं : T20 World Cup: बुर्ज खलीफा में दिखाया गया टीम इंडिया की नई जर्सी का जलवा, 17 अक्टूबर से होगा शानदार आगाज …
मरिमाई मंदिर के मुख्य पुजारी और पूर्व महापौर उमाशंकर जायसवाल का कहना था कि मंदिर में बलि की प्रथा सालों से बंद है और बकरे की बलि नहीं दी जा रही थी. वहीं विरोध में थाने पहुंचे लोगो का आरोप है, कि बलि देने वाले और पुजारी की मिलीभगत से मंदिर में बलि देने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. दोनों पक्ष के लोग सिविल लाइन थाना प्रभारी के कमरे में पहुंच कर जमकर हंगामा कर रहे थे.
इसे भी पढे़ं : IPL 2021 Final : तीसरी और चौथी बार चैम्पियन बनने के लिए होगा मुकाबला, जानिए कौन किस पर होगा भारी …
वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों की बात सुनकर बकरे को एनजीओ को दे दिया. एनजीओ की सदस्यों ने लिखित में बकरा को अपने कब्जे में लिया, फिर चली गई. पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने सूझबूझ से काम लिया इस वजह से मामला खत्म हो गया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक