झारखण्ड के लोहरदगा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घरेलू विवाद में पति द्वारा अपनी पत्नी को तमाचा जड़ दिया गया. इससे पत्नी इस कदर नाराज हो गई कि, उसने इंसानियत की सारी सीमाओं को लांघ दिया. महिला ने धारदार हथियार से अपने ही पति के प्राइवेट पार्ट पर वार करते हुए काट डाला दिया. इस घटना को जिसने भी सुना हर कई हैरान रहा गया. इस तरीके के हिंसक घरेलू विवाद की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.
कैसे बिगड़ी बात ?
यह वारदात लोहरदगा जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुरिया गांव की है. यहां रविवार की शाम पति-पत्नी के घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने यह हिंसक कदम उठाया. जानकारी के मुताबिक बिहार उराव नामक व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ किसी मुद्दे पर रविवार की शाम विवाद हो गया. विवाद के बाद आवेश में आकर पति ने अपनी पत्नी को एक थप्पड़ मार दिया. पति द्वारा थप्पड़ मारना पत्नी को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने घर में राखी तेज हथियार उठाया और पति के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर उसे काट डाला.
स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल बिहार उरांव को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर के द्वारा उसे रांची के रिम्स अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि इस मामले को लेकर अब तक पुलिस थाना में कोई शिकायत दर्ज नही करवाया गया है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
लोहरदगा जिला की घटना से पहले झारखंड के पाकुड़ जिला के हिरणपुर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना हो चुकी है. यहां के धरनीपहाड़ गांव में कमली पहाड़िन नामक महिला ने घरेलु विवाद के बाद आवेश में आंकर अपने ही पति लोफड़ा पहाड़िया के प्राइवेट पार्ट, सिर और अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ ईट से वार कर मौत के घाट उतार दिया था. पति की बर्बरता पूर्वक हत्या करने का आरोप में पत्नी कमली पहाड़ीन को गिरफ्तार किया गया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक