चंकी बाजपेई, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. दरअसल, बढ़ती गर्मी के कारण शहर में बिजली की खपत भी बढ़ गई है और उसके कारण लगातार लोड बढ़ाने के चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित बिजली विभाग के तार से लेकर जम्फर में नुकसान होने के कारण बिजली बंद हो जाती है. लेकिन इसी बात को लेकर तीन युवक नाराज हो गए. तीनों ने बिजली जोनल कार्यालय पर जमकर हंगामा कर दिया. इतना ही नहीं, कर्मचारियों के साथ मारपीट भी कर दी.
पूरा मामला में परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के मालवा मिल स्थित एनटीसी मैदान के बिजली जोन कार्यालय का है. बताया जा रहा है कि बार-बार लाइट कटने से परेशान तीन लोगों ने बीती रात बिजली कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. रात 4.00 बजे के लगभग कुशवाहा नगर में एक बिजली विभाग का जम्फर खराब हो जाने के कारण उसे सुधारा जा रहा था और 1 घंटे के लिए बत्ती गुल हो गई थी.
मारपीट करते हुए फाड़ा रजिस्टर
इसी बात से नाराज होकर क्षेत्र में ही रहने वाले अमित रघुवंशी अपने अन्य दो साथियों के साथ बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंचे. जहां बत्ती गुल होने की बात को लेकर कहासुनी हो गई. वहां पर मौजूद सीसीआर संजय यादव के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथ मरोड़ दिया और सरकारी रजिस्टर भी फाड़ दिया गया.
मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज
मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया. इसके बाद तीनों ही व्यक्ति वहां से धमकी देकर चले गए. पूरे मामले में थाने पर शासकीय कार्य में बाधा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक