रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को ई-रिक्शॉ लेकर सड़क पर निकल गए। मंत्री जी अपने बंगले से रिक्शॉ चलाते हुए शंकर नगर चौक पहुंचे और वहां से वापस अपने बंगले की ओर मुड़ गए।
इस दौरान जिसने भी मंत्री जी को रिक्शॉ चलाते देखा तो उसे सहसा अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ कि एसी कार में काफिले के साथ निकलने वाले मंत्री जी रिक्शॉ कैसे चलाने लग गए। कुछ लोगों ने तो खुद को चिकोटी तक काटकर देखी कि कहीं वो कोई सपना तो नहीं देख रहे, तो कुछ अपनी आंखें मलकर सच जानने की कोशिश की।
दरअसल मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने़ अपने आवास में आयोजित कार्यक्रम में शासन की ई रिक्शा योजना के तहत आज 20 हितग्राहियों को ई रिक्शा की चाबी सौंपी। इस दौरान मंत्री जी ने स्वयं ई रिक्शा चलाया। वे जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और उपस्थित आमजनों को रिक्शा में बिठाकर शंकर नगर क्षेत्र की सड़कों पर निकले।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की ई रिक्शा योजना राज्य के श्रम विभाग द्वारा संचालित है। जिसके तहत पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार प्रदाय करने के मकसद से 30 प्रतिशत सब्सिडी में यह ई रिक्शा प्रदान किया जा रहा है। 10 हज़ार डाउन पेमेंट पर 1 लाख 30 हज़ार कीमत का यह ई रिक्शा हितग्राही को दिया जा रहा है।
हालांकि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का ई-रिक्शा चलाना अपनी उस छवि को सुधारने की कवायद मानी जा रही है। जिसमें पिछले दिनों किसानों की आत्महत्या के मामले में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने के दौरान मंत्री जी पत्रकारों पर ही भड़क गए थे और उनकी डिग्री तक उनसे मांगने लगे थे। जिसके बाद मीडिया और सोशल मीडिया में मंत्री जी लोगों के निशाने पर आ गए थे और उनकी उस घटना से जमकर किरकिरी हुई थी।
देखें वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nZ4_hfh309I[/embedyt]